Advertisement
रेलवे की लापरवाही के तीन नमूने: संपूर्ण क्रांति में यात्री के कान में घुसा कॉकरोच
पटना: राजधानी के व्यवसायी जफर इकबाल को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का सफर ताउम्र याद रहेगा. अभी तक तो ट्रेन के खाने में कीड़ा या कॉकरोच मिलने की शिकायतें सुनी होंगी. लेकिन, सफर के दौरान जफर के कान में कॉकरोच घुस गया. वे दो घंटे तक छटपटाते रहे, लेकिन मेडिकल सुविधा रेलवे की ओर से नहीं […]
पटना: राजधानी के व्यवसायी जफर इकबाल को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का सफर ताउम्र याद रहेगा. अभी तक तो ट्रेन के खाने में कीड़ा या कॉकरोच मिलने की शिकायतें सुनी होंगी. लेकिन, सफर के दौरान जफर के कान में कॉकरोच घुस गया. वे दो घंटे तक छटपटाते रहे, लेकिन मेडिकल सुविधा रेलवे की ओर से नहीं मिली. बाद में कोच के यात्रियों ने ही किसी तरह कोशिश कर के तिलचट्टे को बाहर निकाला. जफर के अलावा स्लीपर कोच में सफर कर रहे आदित्य कुमार कंप्लेन संख्या 769252, अनुराग कुमार कंप्लेन संख्या 769253 और प्रेम कुमार कंप्लेन संख्या 769254 ने भी शिकायतें दर्ज करायी हैं.
मुगलसराय में निकाला कॉकरोच
एसी कोच के बी 2 में सफर कर रहे जफर इकबाल ने कंप्लेन संख्या 769251 दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार राजीव नगर के रहनेवाले जफर पटना से दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से जा रहे थे. उनके अनुसार बर्थ के नीचे समान रखनेवाले जगह पर दर्जनों की संख्या में कॉकरोच घूम रहे थे. रात 12:20 बजे उनके कान में हल्की फड़फड़ाहट जैसी अवाज का अहसास हुआ. पहले तो लगा कोई उनका कान छू रहा है, लेकिन आवाज बंद नहीं हुई, तो घबराहट में वे उठ बैठे. कान में फड़फाहट होने पर उन्हें यात्रियों से बतायी. मोबाइल की रोशनी में देखने पर एक छोटा-सा कॉकरोच कान के अंदर मिला. ट्रेन मुगलसराय के पास पहुंच गयी थी. वहीं काफी प्रयास के बाद उनके कान से कॉकरोच को निकाला गया.
चार यात्रियों ने दर्ज करायी कंप्लेन
एसी कोच से लेकर स्लीपर तक कॉकरोचों की भरमार देख यात्रियों ने मुगलसराय स्टेशन पर ही ट्रेन को रूकवा दिया. यात्रियों का कहना था कि भारी तादाद मे मौजूद कॉकरोच कान-नाक में घुसने के साथ-साथ खाने में भी मिल गये. चेन पुलिंग के कारण ट्रेन को देखने आये कर्मचारियों से यात्रियों ने शिकायत की. हंगामा कर रहे यात्रियों का कहना था कि शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ.
लापरवाही नंबर-2
नाॅर्थ-इस्ट एक्सप्रेस में पानी खत्म
पटना. गुवाहाटी से आनंद विहार जानेवाली नाॅर्थ-इस्ट एक्सप्रेस के यात्री पानी को तरस गये. कई कोचों में पानी नहीं मिलने पर यात्रियों ने पटना जंकशन पर हंगामा कर दिया. न्यू जलपाइगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पानी भरने की बात कह कर अधिकारियों ने ट्रेन वहां से रवाना की, लेकिन जलपाइगुड़ी में भी पानी नहीं भरा गया. गुवाहाटी से नयी दिल्ली के लिए यह ट्रेन पटना होकर आनंद विहार जाती है. खास बात तो यह है कि ट्रेन बरौनी, कटिहार आदि स्टेशनों पर रुकी. इसके बावजूद उन स्टेशनों पर पानी नहीं भरा गया. वहीं ट्रेन जैसे ही पटना जंकशन रुकी, तो यात्री नीचे उतर गये और पानी के लिए हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों से कोच संख्या एस-2 के दर्जनों यात्रियों ने पानी नहीं होने की बात कही. यात्रियों की समस्या को देखते हुए जंकशन पर पानी भरा गया, इसके बाद ट्रेन को आनंद विहार के लिए रवाना किया गया. कुछ यात्रियों ने शिकायत पुस्तिका पर लिखित कंप्लेन दर्ज करायी. वहीं इस क्रम में ट्रेन करीब आधे घंटे देरी से रवाना हुई.
लापरवाही नंबर-3
चलती ट्रेन में गले से खींच ली चेन
पटना. धनबाद से पटना आ रही धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चोर ने महिला की सोने की चेन व मंगलसूत्र उड़ा लिया. महिला ने शोर मचाया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. चेन व मंगलसूत्र करीब एक लाख रुपये के आसपास बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटना की रहने वाली सलोनी सिंह धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना आ रही थी. ट्रेन जैसे ही राजेंद्र नगर टर्मिनल के से खुली चिरैयाटाड़ पुल आते ही एक चोर ने झपटा मार महिला की गले से चैन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया. वहीं ट्रेन जैसे ही जंकशन पहुंची सलोनी ने जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज करायी. सलोनी ने बताया कि वह अपने देवर के साथ धनबाद इंटरसिटी के विंडो सीट पर बैठ कर पटना आ रही थी. टर्मिनल से खुलते ही एक चोर ने हाथ डाल गले से चेन उड़ा लिया. वहीं हम लोगों ने जैसे ही हंगामा मचाना शुरू किया तो दूसरे ट्रैक पर जा रही विक्रमशिला में चढ़ कर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement