349 वें गुरुपर्व से पहले होगा उद्घाटन
Advertisement
विदेशियों के लिए बन रहा हाइटेक डेरा
349 वें गुरुपर्व से पहले होगा उद्घाटन दिसंबर तक हो जायेगा तैयार पटना : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव में इंगलैंड, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, केन्या, तंजानिया तथा जांबिया सहित अन्य देशों से आनेवाली संगत के ठहरने […]
दिसंबर तक हो जायेगा तैयार
पटना : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव में इंगलैंड, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, केन्या, तंजानिया तथा जांबिया सहित अन्य देशों से आनेवाली संगत के ठहरने के लिए 35 कमरों के हाइटेक डेरा का निर्माण हो रहा है.
बर्मिंघम के गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था प्रमुख व कारसेवा वाले संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह बाललीला गुरुद्वारा के सामने जहाजी कोठी में डेरा का निर्माण करा रहे हैं. डेरा का निर्माण कार्य करा रहे कारसेवक बाबा इंद्रजीत सिंह ने बताया कि दिसंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा़ इसके बाद जनवरी 2016 होनेवाले 349 वें गुरुपर्व के पहले एनआरआइ डेरा का उद्घाटन हो जायेगा ताकि शताब्दी गुरुपर्व में शामिल होनेवाली विदेशी संगत को डेरा में ठहरने की सुविधा दी जा सके.
साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च होंगे
डेरा निर्माण में लगे संत बाबा ने बताया कि इसके निर्माण में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.
विदेशी संगत के लिए बननेवाले 35 हाईटेक कमरों के एनआरआइ डेरा में 100 लोगों के ठहरने के लिए बेड होंगे. विदेशी संगत को वाहन की सुविधा दी जायेगी.
डेरा के कमरे वातानुकुलित होंगे़ भवन में हरियाली होगी. कमरों में इंगलैंड, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, आॅस्ट्रेलिया, केन्या, तंजानिया तथा जांबिया समेत अन्य जगहों से आनेवाली विदेशी संगत को ठहराया जायेगा.
बताते चलें कि 23 नवंबर, 2012 को बर्मिंघम से चार्टर विमान से पटना साहिब पहुंचे 120 एनआरआइ ने बननेवाले इस डेरा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा था. पाठ की समाप्ति के बाद निर्माणकार्य की आधारशिला रखी गयी थी. निर्माणाधीन आधुनिक डेरा के बाहरी हिस्से का निर्माण हो चुका है. भीतरी भाग का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement