पटना : पटना विवि प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम शनिवार व रविवार को एक बार फिर सैदपुर कैंपस से अतिक्रमण हटाने और हॉस्टलों को खाली कराने का अभियान चलायेगी.
जिला प्रशासन की ओर से पीयू प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है, जिसमें शनिवार और रविवार को फिर से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इस बार करीब छह सौ जवानों को इस अभियान में रखा जायेगा और पूरी तैयारी के साथ टीम जायेगी. कोर्ट के फटकार के बाद जिला प्रशासन व पीयू प्रशासन दोनों तैनात है और त्वरित कार्रवाई करने को भी मुस्तैद है. शनिवार को हर हाल में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
पीयू में अतिक्रमण हटाने का अभियान करीब एक महीने से चल रहा है. इसके तहत पीयू के करीब ढाई सौ जगहों को चिह्नित किया गया था, जिनमें ज्यादातर जगहों से अतिक्रमण हटा दिया गया है. लेकिन, सैदपुर जाकर दो बार टीम लौट चुकी है.
छात्रों ने कहा, पहले शिमला हाउस को खाली कराओ
मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर हॉस्टल के छात्र तो हॉस्टल खाली करने को तैयार हैं. लेकिन, उनका कहना था कि पहले शिमला हाउस को खाली कराया जाये, तब वे खाली करेंगे. शिमला हाउस नामक उक्त जगह पर करीब दो-ढ़ाई सौ लोग छोटे-छोटे करकट के मकान बना कर रह रहे हैं, जिन्होंने जगह को खाली करने से साफ मना कर दिया है. इनमें ज्यादातर लोग पिछड़े और दलित समुदाय से आते हैं.
19 सितंबर को सैदपुर परिसर में जिला प्रशासन और पीयू प्रशासन की पूरी टीम और पुलिस फोर्स मिल कर भी उक्त जगह को खाली नहीं करा पाई थी. वहां कुछ लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश भी की और दिन भर समझाने-बुझाने में ही निकल गया. उसके बाद 27 सितंबर तक का समय उन्हें दिया गया था. लेकिन, अब 26 सितंबर से ही पुन: अभियान शुरू करने का समय जिला प्रशासन की ओर से मिला है.
26 व 27 सितंबर को जिला प्रशासन ने समय दिया है. पीयू प्रशासन भी इसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में बड़ी संख्या में छात्रों ने स्वयं ही जगह खाली कर दिया है और जो अभी भी बचे हैं, उन्हें भी खाली करा कर सील कर दिया जायेगा. इसके बाद हॉस्टलों का एलॉटमेंट के संबंध में निर्णय विवि करेगी. जो हॉस्टल रहने लायक होंगे, उनमें विवि के छात्रों के आवेदन करने पर एलॉटमेंट दी जायेगी.
सचिन दयाल, इंजीनियर, यूनिवर्सिटी