Advertisement
चार अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी आयेंगे लखीसराय
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार अक्टूबर को लखीसराय में दूसरी चुनावी सभा होगी. इसके पहले 2 अक्टूबर को वो बांका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डा. संजय मयुख ने बताया कि प्रधानमंत्री के दोनों चुनावी सभा की स्वीकृति मिल गयी है. इधर भाजपा के प्रमु्नख नेताओं […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार अक्टूबर को लखीसराय में दूसरी चुनावी सभा होगी. इसके पहले 2 अक्टूबर को वो बांका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डा. संजय मयुख ने बताया कि प्रधानमंत्री के दोनों चुनावी सभा की स्वीकृति मिल गयी है. इधर भाजपा के प्रमु्नख नेताओं ने प्रचार अभियान व चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया.
पूर्व उपमुख्यमंत्री के सरकारी आवास पोलो रोड में शुक्रवार की देर शाम चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, की प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधायक दल के नेता नंदकिशोर यादव, संगठन मंत्री नागेंद्र जी आदि के साथ चुनाव प्रचार पर विस्तार से मंथन हुआ. बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के चुनावी सभा पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री की कितनी सभा होनी है.
हर चरण में कितनी सभा होनी है, कहां- कहां होना है इसपर चर्चा हुी. इसके अलवा अन्य स्टार प्रचारकों में कौन कहां चुनावी सभा करेंगे. सहयोगी दल के कौन नेता किसके साथ रहेंगे. इसके अलावा सहयोगी दलों के साथ साक्षा प्रभार पर भी चर्चा हुई. बैठक में अन्य चुनावी रणनीति पर भी नेताओं ने मंथन किया. बैठक में टिकट वितरण के बाद उठ रहे विरोध के स्वर को शांत करने के मुद्दे पर भी अनंत कुमार ने नेताओं के साथ बात की. इन नेताओं की राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल से भी चुनाव प्रचार व चुनाव प्रबंधन पर चर्चा हुई. रविवार से भाजपा का प्रचार अभियान शुरू होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement