Advertisement
30 दिनों में 19 दिन बंद रहेंगे स्कूल
बच्चों को दशहरा से छठ तक मिलेगी भरपूर छुट्टी पटना : इस बार स्कूल के बच्चों को पर्व-त्योहार में भरपूर छुट्टी मिलेगी. फेस्टिवल के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से छुट्टी की संख्या बढ़ गयी है. लेकिन यह छुट्टी लगातार नहीं होगी, इस कारण आप कहीं वैकेशन पर तो नहीं जा पायेंगे, लेकिन छुट्टी […]
बच्चों को दशहरा से छठ तक मिलेगी भरपूर छुट्टी
पटना : इस बार स्कूल के बच्चों को पर्व-त्योहार में भरपूर छुट्टी मिलेगी. फेस्टिवल के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से छुट्टी की संख्या बढ़ गयी है. लेकिन यह छुट्टी लगातार नहीं होगी, इस कारण आप कहीं वैकेशन पर तो नहीं जा पायेंगे, लेकिन छुट्टी का पूरा मजा ले सकते हैं. कई स्कूल दुर्गापूजा से लेकर पटना में चुनाव होने तक लगातार बंद रहेंगे. वहीं कई स्कूल दशहरे की छुट्टी के बाद एक या दो दिन के लिए खुलेंगे. इस तरह देखा जाये तो दशहरा से छठ पूजा के बीच 30 दिनों के दरम्यान 19 दिनों की छुट्टी मिलेगी.
… तो और मजा
दशहरा से लेकर चुनाव की तिथि के बीच शनिवार और रविवार भी पड़ रहे हैं. इसका भी फायदा इस बार स्टूडेंट को मिल जायेगा. 22 अक्तूबर को विजयदशमी है. इसके बाद बाद 23 अक्तूबर को एक दिन के लिए स्कूल बंद किया जायेगा. फिर 24 और 25 अक्तूबर को शनिवार व रविवार होने से स्कूल बंद ही रहेंगे. इसके बाद 28 अक्तूबर को पटना में चुनाव होने के कारण जहां स्कूल बंद रहेंगे, वहीं 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को शनिवार व रविवार होने का फायदा छात्रों को मिलेगा.
दीपावली से छठ तक छह छुिट्टयां
अधिकांश स्कूल दीपावली से लेकर छठ तक बंद रहते हैं. छह दिनों की इस छुट्टी में कई स्कूलों ने एक दो दिनों के लिए स्कूल खोलने की बात तो कह रहे है. लेकिन, दीपावली और छठ के बीच शनिवार व रविवार पड़ने की वजह से यहां भी स्टूडेंट को छुट्टी का लाभ मिलेगा.
इस तरह स्कूलों में रहेगी छुट्टी
दशहरा : 17 से 22 अक्तूबर
विस चुनाव : 26 से 29 अक्तूबर
शनिवार व रविवार : 24 व 25 अक्तूबर, 31 अक्तूबर व 1 नवंबर, 14 व 15 नवंबर
दीपावली की छुट्टी : 11 नवंबर
छठ की छुटटी : 16 व 17 नवंबर
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्कूल को अलग से भी बंद करना होगा. इसी बीच सारे पर्व-त्योहार भी हैं. स्कूलों के वाहनों को चुनावी ड्यूटी में भी लगाया जाता है. इस कारण स्कूल को बंद करना पड़ेगा. दीपावली व छठ के बीच एक दो दिनों के लिए स्कूल को खोला जा सकता है.
राजीव रंजन सिन्हा, प्रिंसिपल, बाल्डविन एकेडमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement