Advertisement
स्वास्थ्य समिति में डॉक्टर व सिविल सर्जन को रोज लगानी होगी हाजिरी
पटना : बिहार के डॉक्टर व सिविल सर्जनों को अब हर दिन बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में हाजिरी लगानी होगी. इसके लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में एक सेल बनाया गया है, जहां सभी सिविल सर्जन इंटरनेट के माध्यम से डॉक्टरों की हाजिरी भेजेंगे. यह प्रक्रिया गुरुवार से ही शुरू कर दी गयी है. रिपोर्ट […]
पटना : बिहार के डॉक्टर व सिविल सर्जनों को अब हर दिन बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में हाजिरी लगानी होगी. इसके लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में एक सेल बनाया गया है, जहां सभी सिविल सर्जन इंटरनेट के माध्यम से डॉक्टरों की हाजिरी भेजेंगे. यह प्रक्रिया गुरुवार से ही शुरू कर दी गयी है. रिपोर्ट में जो नियमित डॉक्टर काम से गायब मिलेंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जो अनुबंध पर बहाल हैं, उनपर कार्रवाई सिविल सर्जन के माध्यम से होगी, पर कार्रवाई करने के बाद रिपोर्ट विभाग एवं हेल्थ सोसाइटी को देना होगा़
यह बातें गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मार्च में हुई समीक्षा बैठक में रात में ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों की रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया था. इस कड़ी में पिछले कुछ महीनों में 150 से अधिक डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटा भी गया है.
इसके बाद जब दोबारा से पिछले एक माह में फोन से समीक्षा की गयी, तो 222 डॉक्टर कार्यस्थल पर नहीं मिले. इस कारण से सभी डॉक्टरों से फिलहाल स्पष्टीकरण मांगा गया है और जो अनुबंध पर बहाल डॉक्टर हैं, उनसे सिविल सर्जन स्पष्टीकरण मांगेंगे. 18 अक्तूबर तक अस्पतालों में दवाइयां पहुंच जायेंगी. दवा खरीद को लेकर सिविल सर्जन व अधीक्षक को कहा गया था, जिसके बाद दवाइयां अस्पतालों में खरीदी गयी हैं और इसका फायदा मरीजों को मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement