Advertisement
मोदी सरकार के सात मंत्री कर रहे हैं बिहार में कैंप
पटना : विधानसभा चुनाव की वजह से केंद्र सरकार के सात मंत्रियों ने एक तरह से बिहार को अपना ठौर बना लिया है. केंद्र के सात मंत्री मंत्री पिछले तीन महीने से बिहार में कैंप किये हुए हैं. उनमें पांच बिहार से और दो दूसरे राज्यों से हैं. उनमें से ज्यादातर ने पिछले तीन महीने […]
पटना : विधानसभा चुनाव की वजह से केंद्र सरकार के सात मंत्रियों ने एक तरह से बिहार को अपना ठौर बना लिया है. केंद्र के सात मंत्री मंत्री पिछले तीन महीने से बिहार में कैंप किये हुए हैं. उनमें पांच बिहार से और दो दूसरे राज्यों से हैं.
उनमें से ज्यादातर ने पिछले तीन महीने में एक हफ्ते में कम से कम चार दिन बिहार में बिताया. कुछ मंत्रियों ने तो एक दिन में दो-दो बार बिहार का रुख किया.
राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और अनंत कुमार ने पिछले तीन माह में अपना ज्यादातर समय बिहार में ही गुजारा है. अंनत कुमार बिहार में भाजपा के चुनाव प्रचार के प्रभारी हैं और धर्मेंद्र प्रधान बिहार भाजपा के प्रभारी रहे हैं. अनंत कुमार को जून में भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था. तब से उन्होंने 20 से ज्यादा बार बिहार आये हैं.
इन मंत्रियों को बिहार में अपनी यात्रा की फ्रीक्वेंसी और वहां ठहरने की अविध बढ़ाने के लिए ऑफिसर्स, विजिटर्स और सत्ता के गलियारों में गुजारे जाने वाले वक्त में कटौती करनी पड़ी. हालांकि मंत्रियों के दौरे से सरकारी कामकाज और नीतिगत फैसलों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है. पार्टी ने इन मंत्रियों को अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों में कंपैन के लिए लगाया है. डयूटी का आधार उनकी जाति के मतदाताओं की संख्या को बनाया गया है.
अखबार के अनुसार कुछ अपवादों को छोड़ दें तो पिछले तीन माह में ये मंत्री हफ्ते में करीब चार दिन बिहार में बिता रहे हैं. ये सभी मंत्री राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं और कार्यकर्ताओं से मिलते हैं और चुनाव प्रचार भी करते हैं. अखबार के अनुसार इन मंत्रियों को उन इलाकों में लगाया गया है जहां उनकी जाति के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement