21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की जगह पति को मिला टिकट, 2010 में 23 महिलाएं थीं मैदान में, 22 ने जीत दर्ज करायी

पटना : विधायक पत्नी की जगह इस बार पति की लाॅटरी लग गयी. राजनीतिक दलों ने खास कर सत्ताधारी दल जदयू ने दो सीटों पर पत्नी की जगह उनके पति को उम्मीदवार बना दिया है. 2010 के विधानसभा चुनाव में 23 महिला प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से 22 महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. […]

पटना : विधायक पत्नी की जगह इस बार पति की लाॅटरी लग गयी. राजनीतिक दलों ने खास कर सत्ताधारी दल जदयू ने दो सीटों पर पत्नी की जगह उनके पति को उम्मीदवार बना दिया है. 2010 के विधानसभा चुनाव में 23 महिला प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से 22 महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार पार्टी ने मात्र 10 महिला प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है.
महागंठबंधन में कुल पचीस महिलाओं को उम्मीदवारी दी गयी है. लालगंज से जदयू विधायक अन्नू शुक्ला का टिकट काट कर उनके पति विजय शुक्ला को दिया गया है. अन्नू शुक्ला के पति विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला विधायक हुआ करते थे.
आपराधिक मुकदमे के सिलसिले में कानूनी अड़चनों के कारण उनकी टिकट कट गयी और पत्नी विधायक बन गयीं. अब मामला उलट गया है. पतिदेव की चुनाव लड़ने की कानूनी अनुमति मिल गयी है. लिहाजा पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया है. इसी प्रकार तारापुर की विधायक नीता चौधरी की जगह इस बार उनके पति मेवालाल चौधरी चुनाव लड़ेंगे.
मेवालाल चौधरी हाल ही में सबौर कृषि विवि के कुलपति के पद से रिटायर हुए हैं. अब पत्नी की जगह राजनीति में मन लगायेंगे. जदयू की कुछ और भी महिला विधायकों का टिकट भी काटा गया है पर उनकी जगह दूसरे पुरुष उम्मीदवार उतारे गये हैं. नौतन की विधायक मनोरमा प्रसाद का टिकट काट कर विद्यानाथ महतो को दिया गया है, जबकि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर की विधायक मंजू कुमारी का टिकट काट कर महेश्वर हजारी को दिया गया है.
त्रिवेणीगंज सीट में भी विधायक अमला देवी का टिकट का दिया गया है और उनकी जगह वीणा भारती को प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है. जदयू ने जिन 10 महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है उसमें से नौ सीटिंग विधायक हैं और वीणा भारती त्रिवेणीगंज से जदयू की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
जदयू की महिला प्रत्याशी
विधानसभा क्षेत्र महिला प्रत्याशी
कल्याणपुर (पू चंपारण) रजिया खातून
बाजपट्टी रंजू गीता
बेलसंड सुनिता सिंह
फूलपरास गुलजार देवी
त्रिवेणीगंज वीणा भारती
विधानसभा क्षेत्र महिला प्रत्याशी
रुपौली बीमा भारती
धमदाहा लेसी सिंह
दरौंदा कविता सिंह
चेरिया बरियारपुर मंजू वर्मा
खगड़िया पूनम देवी यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें