15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा पर झेलनी होगी वाहनों की किल्लत

पटना : इस बार ऐन दशहरा के वक्त वाहनों की कमी से जूझने के लिए तैयार रहिये. अक्तूबर महीने में जब नवरात्र अपने चरम पर होगा, ठीक उसी वक्त चुनावी काम के लिए वाहनों की धर-पकड़ भी रफ्तार पर होगी. वाहनों की कमी के कारण दशहरे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करनेवाले लोगों को परेशानियों […]

पटना : इस बार ऐन दशहरा के वक्त वाहनों की कमी से जूझने के लिए तैयार रहिये. अक्तूबर महीने में जब नवरात्र अपने चरम पर होगा, ठीक उसी वक्त चुनावी काम के लिए वाहनों की धर-पकड़ भी रफ्तार पर होगी. वाहनों की कमी के कारण दशहरे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
5500 वाहनों का आकलन
पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के आधार पर निर्वाचन वाहन कोषांग ने इस बार चुनावी काम में लगाये जाने वाले वाहनों का आकलन कर लिया है. इस विधानसभा चुनाव में पटना जिले में 5500 से ज्यादा गाड़ियां चुनावी ड्यूटी में लगायी जायेंगी.
इनमें 2000 बस व ट्रक, दो हजार मिनी ट्रक और डेढ़ हजार लाइट मोटर व्हीकल शामिल हैं. आकलन के मुताबिक पिछली बार जहां गाड़ियों की संख्या पांच हजार के भीतर थी, वहीं इस बार बूथों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण जरूरी वाहनों की संख्या में लगभग एक हजार गाड़ियों का इजाफा हो गया है.
पारा मिलिटरी फोर्स व कोषांग के लिए ड्यूटी पर लगीं गाड़ियां : चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांगों और पारा मिलिट्री फोर्स के लिए अभी से ही वाहनों की आवश्यकता थी. वाहन कोषांग ने पटना जिले में गठित 18 कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए एक-एक वाहन के अलावा पटना जिले के लिए आयी हुई पारा मिलिट्री फोर्स की 11 कंपनियों केलिए अभी ही 65 वाहन ड्यूटी पर लगा दिये गये हैं.
सभी वाहन मालिकों को दिया जा रहा नोटिस : सभी वाहन मालिकों को अंचल के माध्यम से नोटिस भेजा जाना शुरू हो गया है. अंचल अपने चौकीदार के जरिये नोटिस का तामिला करायेंगे और वाहनों को जमा करायेंगे. यदि वाहन मालिकों ने गाड़ियों को जमा करने में लेटलतीफी की तो फिर सभी प्रखंडों में वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो जायेगी.
गांधी मैदान में रावण वध व वाहन जब्ती साथ-साथ
गाड़ियों की संख्या पर्याप्त नहीं होने पर प्रशासन वाहनों को जब्त करना शुरू कर देगा. 20 अक्तूबर के बाद गाड़ियां जब्त होनी शुरू हो जायेंगी. सभी गाड़ियों को इस बार भी गांधी मैदान में ही जमा किया जायेगा.
दशहरा में रावण दहन कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान के पश्चिमी भाग का प्रयोग होगा और सभी गाड़ियां मैदान के पूर्वी भाग में ही जमा की जायेंगी. रावण दहन कार्यक्रम के दौरान कोई व्यवधान नहीं हो, इसके लिए बीच में बैरिकेडिंग की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें