18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने कहा, हुई है हत्या

मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचे परिजनों ने कहा पटना : डमिशन ब्रोकर आशुतोष प्रकाश झा की विंडसर होटल में हुई मौत के मामले में पुलिस ने अनुसंधान को तेज कर दिया है. हत्या के बिंदु पर पुलिस की बारीक नजर है. कमरे से शराब की बोतलें और बाथरूम से शव मिलने से पुलिस को शक है […]

मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचे परिजनों ने कहा
पटना : डमिशन ब्रोकर आशुतोष प्रकाश झा की विंडसर होटल में हुई मौत के मामले में पुलिस ने अनुसंधान को तेज कर दिया है. हत्या के बिंदु पर पुलिस की बारीक नजर है. कमरे से शराब की बोतलें और बाथरूम से शव मिलने से पुलिस को शक है कि मौत से पहले आशुतोष के साथ कमरे में कुछ और लोग थे, जिनकी पहचान के लिए सीसीटीवी का वीडियो फुटेज देखा जा रहा है.
घटना के दिन कौन-कौन लोग उनसे मिलने आये थे, इसको लेकर होटल के इंट्री रजिस्टर को भी पुलिस खंगाल रही है. हत्या का सुराग होटल के कमरे से तलाशा जा रहा है. मालूम हो कि मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जतायी है.
मोबाइल फोन की निकाली जायेगी सीडीआर
पुलिस सबसे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मौत की टाइमिंग और कारण स्पष्ट हो जाने के बाद पुलिस की जांच में तेजी आ जायेगी. इसके बाद होटल का फुटेज पुलिस के लिए मजबूत एविडेंस साबित होगा. हालांकि आइओ का कहना है कि कमरा नंबर 201 से काफी दूरी पर कैमरा लगा है.
बारीकी से तलाश करने पर ही यहां से कुछ सुराग मिलेगा. इसके अलावा कमरे से बरामद लैपटॉप, मोबाइल फोन की सीडीआर भी निकलवाने की तैयारी है. सीडीआर से फ्रेंड सर्किल की जानकारी मिलेगी. अगर लैपटॉप से भी कुछ फुटेज मिले, तो होटल के फुटेज से उसका मिलान कराया जायेगा. उस दिन होटल आनेवाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर सकती है.
प्राथमिकी में किसी पर नहीं लगाया आरोप: मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचे आशुतोष के घरवालों का कहना है कि उसके पास हमेशा ज्यादा कैश रहता था, लेकिन उसके कमरे से काफी कम पैसे मिले हैं. हालांकि पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है कि कितने पैसे मिले हैं. उधर घरवालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, पर हत्या की आशंका जाहिर की है.
यवुक की किसी से नहीं थी दुश्मनी
परिजनों ने बताया कि आशुतोष शराब पीता था. उसके पेट में कभी-कभी दर्द रहता था. लेकिन, उसकी किसी से दुश्मनी जैसी बात कभी सामने नहीं आयी. होटल मैनेजर भी कमरे में शराब मंगाये जाने की पुष्टि कर रहे हैं.
अब अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ स्पष्ट होता है, तो मैनेजर से भी पूछताछ होगी. यहां बता दें कि 21 सितंबर को होटल विंडसर के कमरे के बाथरूम से मुजफ्फरपुर निवासी आशुतोष कुमार झा का शव मिला था. गांधी मैदान पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें