पटना : पहले चरण के चुनाव के लिए नोमिनेशन का बुधवार आखिरी दिन होगा़ इस चरण में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलुपर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई के 49 विधानसभा क्षेत्राें के लिए नामांकन जारी है़
अब तक इन जिलों में 248 ने नोमिनेशन किया है़ मंगलवार को 149 ने नामांकन किया़ नामांकन के सातवें दिन मुंगेर, लखीसराय, जमुई, बांका, खगड़िया, भागलपुर िजले की सभी विधानसभा सीटों पर 58 प्रत्याशियों ने नामांकन दािखल किया. नामांकन करनेवालों में सूर्यगढ़ा सीट से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, तारापुर विधायक के पति मेवालाल चौधरी, जदयू की वर्तमान विधायक पूनम देवी यादव, धोरैया सीट से जदयू के मनीष कुमार व सुल्तागंज सीट से जदयू के सुबोध राय शामिल हैं. समस्तीपुर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है.
समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के परमजीत कुमार झा व निर्दलीय प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने नामजदगी की पर्चा दाखिल किया.