Advertisement
अधिकारियों का तबादला संघीय ढांचे पर हमला : संजय सिंह
पटना : जदयू ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव आयोग ने बिहार में आइएएस और आइपीएस का जो तबादला किया गया वह संघीय ढांचों पर हमला है. चुनाव आयोग को […]
पटना : जदयू ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव आयोग ने बिहार में आइएएस और आइपीएस का जो तबादला किया गया वह संघीय ढांचों पर हमला है.
चुनाव आयोग को इसके लिए राज्य सरकार से अनुरोध करना चाहिए था और राय लेनी चाहिए थी, लेकिन चुनाव आयोग सीधे फैसला कर रही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता जय मुखर्जी के बयान की भी आलोचना कि जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के अंडर में चुनाव आयोग है. इस बयान पर चुनाव आयोग को खंडन करना चाहिए.
साथ ही चुनाव आयोग को निष्पक्ष काम करना चाहिए, उन्होंने कहा कि बिहार में जो चुनाव हो रहा है उसे पूरा देश अपनी नजर से देख रहा है. जैसे बिहार ही नहीं पूरे देश का चुनाव है. नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन का काम किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह और डॉ नवीन कुमार आर्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement