Advertisement
मीठापुर क्रॉसिंग के पास बनेगी 10 फुट की बाउंड्री
पटना : दानापुर मंडल की अवैध रेलवे क्रॉसिंग की सूरत भी बहुत जल्द बदलने वाली है. दुर्घटना से बचने और यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे नयी तैयारी में जुटा है. सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े हुए मामले को देखते हुए अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए जेब्रा क्रासिंग के […]
पटना : दानापुर मंडल की अवैध रेलवे क्रॉसिंग की सूरत भी बहुत जल्द बदलने वाली है. दुर्घटना से बचने और यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे नयी तैयारी में जुटा है. सुरक्षा और संरक्षा से जुड़े हुए मामले को देखते हुए अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए जेब्रा क्रासिंग के तौर पर पेंटिंग की जा रही है. साथ ही ट्रैक पार करते समय चपेट में आने से होने वाली दुर्घटना की तस्वीर पर लगायी जा रही है. पटना के गुलजारबाद और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दोनों पेटिंग लगायी जा चुकी है.
वहीं पटना जंकशन से सटे मीठापुर पुल रेलवे ट्रैक पर बड़ी तादात में हो रही लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए करीब 10 फुट लंबी बाउंड्रीवाल बनायी जायेगी.
साथ ही इसके किनारे लग रहे सब्जी मंडी के पास जेब्रा क्रासिंग व दुर्घटनाग्रस्त पोस्टर लगाया जायेगा. बाउंड्रीवाल को लेकर पटना जंकशन के आरपीएफ प्रभारी राजेश लाल ने भी रेलवे जोन को पत्र लिखा है और वहां बाउंड्रीवाल नहीं होने से आये दिन हो रहे रन ओवर के बारे में भी जिक्र किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement