पटना : जदयू के उपनेता सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव में न केवल भाजपा की केंद्र सरकार, बल्कि भाजपा शासित कई राज्यों की सरकारें भी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने के मकसद से आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है़ रेल मंत्रालय के दुरूपयोग का एक राजफाश हो गया, बाकी पर से भी जल्द ही पर्दा उठने वाला है़ बिहार चुनाव में भाजपा अपनी निश्चित हार से घबरा गई है. हर प्रकार के फरेब और तिकड़म का इस्तेमाल कर रही है.
बिहार के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रेन से भाजपा शासित राज्यों में भेज कर वहां के सरकारी खर्चे से उनको चुनाव अभियान की ट्रेनिंग दिलवाने की उनकी योजना चुनाव आचार संहिता का खुला अल्लंघन का सबूत है. इसी प्रकार, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि भाजपा शासित राज्यों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार चुनाव में दुष्प्रचार करने और अलगाववाद को हवा देने के लिए भेजे जाने की योजना है.
अली अनवर अंसारी ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष हो कर और साथ में चौकस होकर भी भाजपा की गैरकानूनी कारगुजारियों को रोकना होगा़ उन्होंने इसके लिए बिहार की जनता को भी भाजपा की हरकतों से सावधान रहने की हिदायत दी.