पटना : पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसी) में रैगिंग करनेवाले छह छात्रों की पहचान हो गयी है. अब एमबीबीएस के उन छात्रों का बयान लिया जा रहा है, जिनके साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग की है.
हालांकि, जांच पर असर नहीं पड़े, इसलिए छात्रों के नाम उजागर नहीं किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक रैगिंग में 2013-14 बैच के छात्र शामिल हैं. इसके कारण आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने 2014 सत्र का रिजल्ट रोक दिया है. जब इसकी सूचना सोमवार को बाकी छात्रों तक पहुंची, तो वे प्राचार्य के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि रैगिंग करनेवाले दो-तीन छात्रों के कारण हम सभी को दंड क्यों दिया जा रहा है, लेकिन प्राचार्य ने उन छात्रों की एक नहीं सुनी है. साथ ही हॉस्टल खाली करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
ताकि एंटी रैगिंग सेल को प्रॉब्लम नहीं हो
जिन छात्रों के साथ रैगिंग हुई है, उनमें से 15 छात्रों के बयान सोमवार को लिये गये हैं. जानकारी यह भी मिली है कि छात्रों के बयान लिखित में लिये गये हैं, ताकि जब दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने में एंटी रैगिंग सेल को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो.
तीन सितंबर : कैंटीन के पास रैगिंग
एक छात्रा अपने भाई को कॉलेज छोड़ने पीएमसी आयी थी. उसी वक्त तीन छात्रों ने उसके भाई की रैगिंग करने लगे. बहन ने भाई के साथ हो रही रैंगिंग को कैमरे में कैद करना चाहा. इस बात को लेकर छात्रा व उसके सीनियर में अनबन हुई और जब गुरुवार की सुबह छात्र अपनी बहन व मां के साथ कैंटीन के पास पहुंचा, तो छात्र क्लास करने चला गया और लड़की कैंटीन में जाने लगी, तभी तीनों छात्रों ने उसके साथ छेड़खानी की. हालांकि, प्राचार्य ने इससे इनकार किया था.
10 सितंबर : मजार के पास रैगिंग
पीएमसी में मजार के पास से नये छात्र क्लास करने जा रहे थे, उस समय उनके साथ सीनियर छात्र रैगिंग के नाम पर बदमाशी कर रहे थे. सीनियर की इन हरकतों को एक आम आदमी अपने माेबाइल में कैद करने लगा़ फिर क्या था, उसकी भी पिटाई इन सीनियरों ने कर दी. मामला बिगड़ले लगा और लोग जुटने लगे, तो सभी सनीनियर छात्र वहां से रफू चक्कर हो गये.
कोट
दोषी छात्रों को खाली करना पड़ेगा हॉस्टल
जिन छात्रों की पहचान हो गयी है, उनको हॉस्टल खाली करना पड़ेगा़ पहचाने गये छात्रों के बाद छात्रों के लिये गये बयान पर कमेटी की मीटिंग होगी और उसके बाद छात्रों से हॉस्टल खाली कराया जायेगा़
छह छात्रों की पहचान हो गयी है. बाकी की पहचान की जा रही है. जिन छात्रों के साथ रैगिंग की कोशिश की गयी है या जिनके साथ रैगिंग हुई है, उनके भी बयान लिये जा रहे हैं. दोषी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
डॉ एसएन सिन्हा, पीएमसी प्राचार्य