Advertisement
सपा, राकांपा और नेपीपा मिल कर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
पटना : महागंठबंधन से नाराज राकांपा ने बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए सपा के साथ तालमेल किया है़ दूसरी तरफ भाजपा से नाराज नेपीपा ने भी साथ लड़ने की सहमति दी है़ सपा सांसद व बिहार प्रभारी किरणमय नंदा ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की़ उन्होंने कहा कि सपा व राकांपा के […]
पटना : महागंठबंधन से नाराज राकांपा ने बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए सपा के साथ तालमेल किया है़ दूसरी तरफ भाजपा से नाराज नेपीपा ने भी साथ लड़ने की सहमति दी है़
सपा सांसद व बिहार प्रभारी किरणमय नंदा ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की़ उन्होंने कहा कि सपा व राकांपा के साथ तालमेल हुआ है़ दोनों दलों के तालमेल के बाद अन्य दल भी संपर्क में है़
सीटों के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है़ कमेटी में सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव, राकांपा महासचिव तारिक अनवर व सपा नेता रघुनाथ झा शामिल है़ कमेटी यह तय करेगी कि किस पार्टी के साथ तालमेल करना है़
इसके अलावा सपा के साथ शामिल पार्टियां कौन-कौन सीट पर लड़ेगी़ इसका खुलासा शीघ्र होगा़ उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव महत्वपूर्ण है़ एनडीए व महागंठबंधन दोनों देश के लिए खतरनाक है़
चुनाव के बाद विधायक दल का नेता चुना जायेगा़ एनडीए व महागंठबंधन का विकल्प सपा गंठबंधन बनेगा़ एनडीए व महागंठबंधन के खिलाफ मजबूती से लड़ा जायेगा़ श्री नंदा ने कहा कि पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 22 सितंबर को श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल में होगा़ उसमें यूपी के सीएम अखिलेश यादव शामिल होंगे़
सम्मेलन में चुनाव के लिए शामिल अन्य दलों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे़ राकांपा महासचिव ने कहा कि सपा-राकांपा मजबूत गंठबंधन बनेगा़ अन्य दल के लोग भी जुड़ने के लिए चाह रहे हैं
उन्होंने कहा कि ओबैसी को शामिल नहीं करेंगे़ उन्होंने कहा कि महागंठबंधन ने अपमानजनक व्यवहार किया़ पप्पू यादव के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है़
चुनाव मजबूती से लड़ा जायेगा़ सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी का काम कौन-कौन दल किस-किस सीट पर समायोजित होगी वह देखने का काम करेगी़ संवाददाता सम्मेलन में नेपीपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा, राकांपा के मीडिया प्रभारी अनिल किशोर झा सिहत अन्य नेता उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement