21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता: दो माननीय धराये, साबिर की गाड़ी सीज

पटना/दानापुर/सिटी: चुनाव आयोग के आदेश पर जिले में पुन: तैनात हुए डीएम व एसएसपी ने पद संभालने के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. उनके निर्देश पर रविवार को राजधानी से लेकर पूरे जिले में आॅपरेशन इलेक्शन क्लीन चलाया गया. इस दौरान न सिर्फ वाहनों की जांच हुई, बल्कि […]

पटना/दानापुर/सिटी: चुनाव आयोग के आदेश पर जिले में पुन: तैनात हुए डीएम व एसएसपी ने पद संभालने के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. उनके निर्देश पर रविवार को राजधानी से लेकर पूरे जिले में आॅपरेशन इलेक्शन क्लीन चलाया गया. इस दौरान न सिर्फ वाहनों की जांच हुई, बल्कि आचार संहिता का उल्लंघन करनेवाले माननीय के वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. आचार संहिता के उल्लंघन में कुल तीन माननीय पकड़े गये.

इनमें परसा के जदयू विधायक छोटे लाल राय व पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह को गिरफ्तार किया गया. सीएम आवास के बाहर उनकी गाड़ी को सीज कर दिया गया. इस गाड़ी पर पार्टी का बड़ा पोस्टर लगा हुआ था. उधर पूर्व सांसद साबिर अली पर अगमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनकी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा हुआ था. इसके अलावा शाहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 10 लाख व अगमकुआं पुलिस ने 25 लाख रुपये बरामद किये हैं. इनकम टैक्स के पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

एसएसपी ने देर रात जाहिर कर दी थी मंशा
शनिवार की रात पटना में एसएसपी पद पर दोबारा चार्ज लेने के बाद विकास वैभव ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. रात में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया था. इसके तहत रविवार को ऑपरेशन इलेक्शन क्लीन चलाया गया. पूरे शहर में सभी थाने की पुलिस अपने इलाके में वाहनों की चेकिंग की़ .
पहले दिन 37 केस दर्ज
आचार संहिता उल्लघन के मामले में पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में कुल 37 केस दर्ज हुए हैं. इसमें पटना कोतवाली में पांच, पटना सिटी में चार, दानापुर में दो, सचिवालय में दो, बाढ़ में 10, सदर में चार, मसौढ़ी में पांच तथा पालीगंज में पांच मामला दर्ज किया गया है़
अगमकुआं पुलिस ने पकड़े 25 लाख
अगमकुआं पुलिस ने जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास से लग्जरी गाड़ी से 25 लाख रुपये जब्त किये हैं. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि जब्त रुपये के मामले में आयकर विभाग की टीम व दंडाधिकारी सच्चिदानंद मेहता जांच कर रहे हैं. डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दरम्यान एक लग्जरी गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर में चार लोग बैठे थे. शक के आधार पर जांच पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि इसमें दो गुजरात व दो पटना के ठेकेदार हैं. इनमें दिनेश चौधरी नामक एक ठेकेदार है. उसी के पास ये रुपये मिले. गुजरात के रहनेवाले शख्स की पहचान चंद्र प्रकाश पटेल के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि सही कागजात दिखाने पर पैसा वापस किया जायेगा.
शाहपुर पुलिस ने 10 लाख, दानापुर ने 53 हजार किये जब्त : शाहपुर पुलिस ने दाउदपुर स्थित पेट्रोल पंप संचालक दिलीप कुमार को 10.14 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा. दिलीप कुमार ने बताया कि दाउदपुर से पेट्रोल की बिक्री का पैसा लेकर वे बैंक में जमा करने जा रहे थे. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान में ये रुपये बरामद किये गये हैं. छानबीन की जा रही है. वहीं दानापुर पुलिस ने सगुना मोड़ पर वाहन चेकिंग कर बिना नंबर की मारुति कार से 53 हजार रुपये नगद बरामद किये.
कार मालिक बालमुकुंद ने बताया कि होंडा की कार बुकिंग कराने के लिए बिक्रमगंज से पैसा लेकर आया है. इस मामले की भी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें