पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन ना सिर्फ जीतेगा, बल्कि विपक्ष का पूरी तरह से सफाया करेगा. मैसिव तरीके से महागंठबंधन का परिणाम चुनाव में आयोगा. महागंठबंधन की चुनाव में जाने की पूरी तैयारी है और हम लड़ेंगे. होटल चाणक्या में पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं व टिकट के दावेदारों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि महागंठबंधन में कोई अंतर्कलह नहीं है.
राजनीति में कई तरह के अंतरविरोध होते हैं, उसका समाधान हो चुका है. महागंठबंधन में सीटों के चयन के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि महागंठबंधन में जैसे ही सीट व प्रत्याशियों की चयन कर लिया जायेगा उसे घोषित कर देंगे. फिलहाल बातचीत चल रही है. सीट के दावेदारों से भी हम लोग मिल रहे हैं. जब सीटें घोषित होगी मीडिया को बतायेंगे.
ओवैशी के बिहार से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो चुनाव मैदान में हैं. जब चुनाव के मैदान में हैं तो कौन, क्या और किस तरह के लोग आ रहे हैं और सामने खड़े होंगे, इससे फर्क नहीं पड़ता है. हमारी तो बहुत पुरानी पार्टी है और हम जीतेंगे. एनडीए में मचे घमासान के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा से है. वो क्या-क्या कर रहे हैं, उससे हमारी कोई चिंता नहीं है. हमारा विश्वास जनता पर है. जनता के सहारे हम लड़ते हैं. हम तो अपनी पार्टी के बारे में, अपने गंठबंधन के मामले पर यहां बैठे हैं. अपने पार्टी-गंठबंधन में व्यस्त हैं. अखबारों में क्या खबर आ रही है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमारी चिंता अपने संगठन, अपने लोग, अपनी जनता के लिए है. विधानसभा चुनाव में धन बल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास पैसे की बड़ी ताकत है. उसी के सहारे वे बहुत मजबूती से बोलते हैं. हम लोग जिंदगी भर से बगैर पैसे के लड़ रहे हैं. अब जो होगा वह मैदान में देखेंगे.