Advertisement
चार लाख नकद व पंद्रह लाख के गहने ले गये चोर
फुलवारीशरीफ : राजधानी के बेऊर थाना क्षेत्र के शिव नगर स्थित व्यवसायी राज किशोर सिंह के घर में चोरों का दल खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर अंदर घुस गया. बताया जाता है कि चोरों ने घर में रखी अलमारी व गोदरेज में रखे चार लाख रुपये व करीब 15 लाख के जेवरात ले भागे. शुक्रवार […]
फुलवारीशरीफ : राजधानी के बेऊर थाना क्षेत्र के शिव नगर स्थित व्यवसायी राज किशोर सिंह के घर में चोरों का दल खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर अंदर घुस गया. बताया जाता है कि चोरों ने घर में रखी अलमारी व गोदरेज में रखे चार लाख रुपये व करीब 15 लाख के जेवरात ले भागे.
शुक्रवार की सुबह में जब घरवालों को चोरी की जानकारी मिली, तो पुलिस को खबर किया . बेऊर के थानेदार सुबोध कुमार डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये . पुलिस को व्यापारी ने अभी तक कितनी की चोरी हुई यह लिखित में नहीं दिया है.
जानकारी के मुताबिक टोयोटा शो रूम के मालिक राज किशोर सिंह के शिव नगर ,बेऊर स्थित घर से चोरों ने चार लाख रुपये व पंद्रह लाख के गहने उड़ा कर पुलिस गश्ती की कलई खोल दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी में खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोरी के कई घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस अब तक किसी भी चोरी की वारदात को सुलझा नहीं पायी है. इधर, वाहन व्यापारी राज किशोर सिंह के परिवारवाले चोरी के बारे में विस्तृत जानकारी देने से बच रहे हैं .
परिजनों का कहना है कि चोरी गये जेवरात की कीमत का आकलन लगाया जा रहा है . थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि डीएसपी राकेश दुबे के दिशा -निर्देश पर चोरों का अपता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित व्यापारी ने अब तक लिखित नहीं दिया है कि कितने की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement