18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड-पुल नीतीश ने बिछाये, हरी झंडी दिखाने पीएम पहुंच गये : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार को विशेष राज्य के दरजे के सवाल पर कहा कि वह खुद अपने समधी मुलायम सिंह यादव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी मांग की थी. एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लालू प्रसाद ने इसका खुलासा किया. लालू ने कहा कि […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार को विशेष राज्य के दरजे के सवाल पर कहा कि वह खुद अपने समधी मुलायम सिंह यादव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी मांग की थी. एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लालू प्रसाद ने इसका खुलासा किया. लालू ने कहा कि बेटी की शादी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आये थे तो हम दोनों समधी ने मिल कर उनसे बिहार को विशेष राज्य का दरजा दिये जाने की मांग की थी.

उनको कहा कि विशेष राज्य का दर्जा तो दे दीजिये. राज्य को फायदा हो जायेगा. लालू ने प्रधानमंत्री पर हमला अपने अंदाज में किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने यूपीए सरकार के साथ मिलकर काम किया और अब भोग रहे हैं नरेंद्र मोदी. यूपीए सरकार में जो पैसा बिहार को पुल किया गया थ, उतना ही पैसा नरेंद्र मोदी के समय में भी बिहार और दूसरे प्रांतों में आ रहा है. लालू ने कहा, यूपीए सरकार के कार्यों को कांग्रेस पार्टी सही तरीके से नहीं रख पा रही है. सिविल सोसाइटी वाले जब दिल्ली में उपद्रव कर रहे थे, उसमें केजरीवाल, अन्ना व रामदेव शामिल थे. कांग्रेस को मना करने के बाद रेड कारपेट बिछाया.

कांग्रेस को मजबूती के काउंटर करना चाहिए था. वैष्णो देवी में रेल बिछा दिया हमने, हरी झंड़ी दिखा रहे हैं नरेंद्र मोदी. इसरो में काम कराया यूपीए ने और मोदी टोपी पहन कर बैठ गये. बिहार में रोड-पुल नीतीश ने बिछाया और वेटनरी कालेज में हरी झंडी दिखाने वह पहुंच गये. नरेंद्र मोदी दुबई के मस्जिद में ही क्यों गये. यहां पर मस्जिद नहीं है क्या. जिसे गिराया, वहां भी नहीं गये. हमको मालूम है कि दुबई क्यों गये थे पर इसे बताउंगा नहीं.

कहां क्या सैटलमेंट होता है, इसकी जानकारी उनको है. उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री अमेरिका जाता हैं वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनता. 2014 के दंगल में ही देश को आगाह किया था. देश रहेगा या टूटेगा. लोग झासा में आ गये. साढ़े 26 लाख करोड़ कालाधन के नाम पर कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपये आ जायेगा, यही काम महाराष्ट्र और हरियाणा में किया.

क्या हुआ वहां. अपने अंदाज में लालू ने राजीव प्रताप रूडी पर भी टिप्पणी की. कहा, वह स्कील योजना में लड़कों को नागपुर भेज रहा है.

बीजेपी वाला जाली नोट का बिहार में प्लाट कर दिया है. महंगाई ऐसी है कि गरीबों की थाली से दाल गायब है. प्याज हो गया है 80 रुपये किलो. गरीबों का सर्वे छुपा लिया. हप तीसरा भूमिहीन कौन है. हमको कहता है कि चारा खा गया. हप कहते है तुम किसमिस खाओ. मोदी बोलते हैं कि देश में विकास की गंगा बह रही है. नीतीश कुमार दिल्ली से खाली लोठा लेकर लौट रहे हैं.

मोदी का खेल खत्म हो गया है. नीतीश को छोटे भाई बताते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि उनको गले नही लगाते तो ये लोग उसे कभी उड़ा देते. अनंत सिंह को जेल भेज दिया. यादव के बेटे का नाखून उखाड़ लिया था. नीतीश ने कार्रवाई की तो भाजपा कार्यालय में बैठकर बोलता है कि नीतीश का छाती तोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि त्योहारों में वोट हो रहा है.

एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने कहा कि वह आरएसएस व बीजेपी के डिजाइन को समझते हैं. राज्यसभा में दो टिकट पर कैंडिडेट खड़ा कर दिया था. बीजेपी को रोकने के लिये उसी समय से नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं. यह भी कहा कि, भाजपा के नकली रथ को उन्होंने ही समस्तीपुर में रोकने का काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें