Advertisement
कम पड़ीं गाड़ियां, डोर स्टेप डिलिवरी ठप, पांच लाख परिवारों को राशन नहीं
900 डीलर्स को नहीं मिल रहा राशन, जुलाई का भी नहीं हो सका राशन का उठाव पटना : राजधानी में राशन की डोर स्टेप डिलिवरी ठप पड़ गयी है. अनुभाजन क्षेत्र के करीब 900 डीलर्स में से 500 से ज्यादा डीलर को जुलाई महीने के राशन का पूरी तरह उठाव कर डिलिवरी नहीं की सकी […]
900 डीलर्स को नहीं मिल रहा राशन, जुलाई का भी नहीं हो सका राशन का उठाव
पटना : राजधानी में राशन की डोर स्टेप डिलिवरी ठप पड़ गयी है. अनुभाजन क्षेत्र के करीब 900 डीलर्स में से 500 से ज्यादा डीलर को जुलाई महीने के राशन का पूरी तरह उठाव कर डिलिवरी नहीं की सकी है. जबकि अगस्त महीने का राशन अभी तक उठाव हो जाना चाहिए था.
अनाज नहीं मिलने के कारण डीलर भी वितरण नहीं कर रहे हैं. वर्तमान में पांच लाख परिवार प्रभावित हुए हैं और उन्हें राशन नहीं उपलब्ध हो सका है. एसएफसी के गोदाम से अनाज के उठाव में देरी होने के कारण ही करीब दो महीने का बैकलॉग हो गया है. इस वजह से उन परिवारों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. अनाज डीलरों तक नहीं पहुंचने से बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों के बीच वितरण नहीं कराया गया, यह कोई नया मामला नहीं है इसके पहले भी जून महीने के राशन के उठाव में राजधानी का यही हाल था.
ओमदेव पैकर्स और मूवर्स नहीं जुटा पा रहा गाड़ियां
डोर स्टेप डिलिवरी के अंतर्गत एफसीआई से खाद्यान्न का जीपीएस युक्त गाड़ियों से उठाव कर संबंधित डीलर के गोदाम तक एजेंसी द्वारा पहुंचाना है. वर्तमान में डोर स्टेप डिलिवरी की जिम्मेवारी ओमदेव पैकर्स और मूवर्स को सौंपी गयी है. एजेंसी के पास उतनी गाड़ियां हैं ही नहीं, जिससे वो अनाज को गंतव्य तक पहुंचा सके. इसके पहले डोर स्टेप डिलिवरी वाले वाहन कर्मी हड़ताल पर चले गये थे, मजदूरों की मजदूरी तय नहीं होने के कारण उठाव करने में देर हुई थी लेकिन इस बार गाड़ियों की समस्या विकराल हो गयी है.
मुसल्लहपुर गोदाम से 11 अगस्त के बाद उठाव नहीं
प्रभात खबर ने इस मुद्दे की पड़ताल कि तो जानकारी मिली की जिस एजेंसी का चयन हुआ उसने मुसल्लहपुर के गोदाम से 11 अगस्त के बाद अनाज का उठाव किया ही नहीं. आर ब्लॉक गोदाम से 22 अगस्त के बाद उठाव नहीं हाे सका तो आर ब्लॉक के गोदाम से भी 25 के बाद राशन रखा हुआ है.
डोर स्टेप डिलिवरी के लिए जिस एजेंसी का चयन किया गया, उसके पास जरूरत के अनुसार गाड़ियां हीं नहीं हैं. एजेंसी की लापरवाही के कारण हमें परेशानी हो रही है, हमने इस बाबत विभाग को सूचित कर दिया है. अब वहां से कुछ कार्रवाई होने की उम्मीद है. -रामाशीष राम, अनुभाजन पदाधिकारी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement