19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस चुनाव : SP-NCP से नहीं करेगा वाम दल कोई गंठबंधन

पटना : वाम दलों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सपा या एनसीपी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में कोई गंठबंधन नहीं करेगा. वाम दल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगा. वाम दल बिहार में धनपक्षी नहीं, बल्कि जनपक्षी विकास देगा. मंगलवार को सीटों के बंटवारे को लेकर छह वाम दलों […]

पटना : वाम दलों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सपा या एनसीपी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में कोई गंठबंधन नहीं करेगा. वाम दल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगा. वाम दल बिहार में धनपक्षी नहीं, बल्कि जनपक्षी विकास देगा. मंगलवार को सीटों के बंटवारे को लेकर छह वाम दलों की सीपीआई मुख्यालय में हुई संयुक्त बैठक में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका. बैठक में सीपीआई 90, भाकपा माले 80 और माकपा के 40 सीटों पर चुनाव लड़ने पर मंथन हुआ. शेष सीटों पर फारवर्ड ब्लॉक, एसयूसीआइ और आरएसपी लड़ेगी. सूत्रों के अनुसार 20 सीटों पर अभी भी वाम दलों में जिच बनी हुई है.
20 सीटों पर कहीं माकपा, तो कहीं सीपीआइ और कहीं फॉरवार्ड ब्लॉक अपने प्रत्याशी खड़ा करना चाह रहा है. पटना, दरभंगा, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मोतिहारी, गया और जहानाबाद की कुछ सीटों को ले कर आज की बैठक में घंटों मंथन हुआ. कुछ सीटों पर आपस में अदला-बदली पर भी चर्चा हुई.
सूत्रों के अनुसार कल पुन: सीट बंटवारे को ले कर वाम दलों की बैठक होगी. बैठक में मामला तय होने के बाद छहों वाम दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. सूत्रों के अनुसार सीपीआइ ने अपनी 64 सीटों की उम्मीदवारी लगभग तय कर दी है.
सीपीआइ केसरिया, हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी, खजौली, बाबू बड़ही, झंझारपुर, बोध गया, गया, बाढ़, बछबाड़ा, बखरी, चेरिया बरियारपुर, मटिहानी, धोरैया, जाले, वजीरगंज, अतरी, औरंगाबाद, नवीनगर, गोह, बिहारी गंज, तारापुर, रफीगंज, नौतन और बेलसंड ने अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं. उसी तरह माकपा और माले ने भी करीब 140 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार तय कर दिये हैं.
बैठक में तय हुआ कि 11 सितंबर को हर हाल में छहों वाम दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे. आज की बैठक में सीपीआई सिुचव सत्यनारायण सिंह, राम नरेश पांडेय और राम बाबू कुमार, माकपा के सचिव अवधेश कुमार, सर्वोदय शर्मा, माले के धीरेंद्र झा, केडी यादव, एसयूसीआई के अरुण कुमार सिंह, फारबर्ड ब्लॉक के अशोक कुमार और आरएसपी के महेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें