Advertisement
15 दिन में बदल गया ब्लड ग्रुप
जांच में गड़बड़. पहली रिपोर्ट में बी पॉजिटिव व दूसरी रिपोर्ट में ओ पॉजिटिव की दी रिपोर्ट पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के सामने मौजूद इनर्वसल पैथो लैब की लापरवाही खुल कर सामने आयी है. जिस तरह लैब ने एक ही बच्ची की दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट दी है, इससे […]
जांच में गड़बड़. पहली रिपोर्ट में बी पॉजिटिव व दूसरी रिपोर्ट में ओ पॉजिटिव की दी रिपोर्ट
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के सामने मौजूद इनर्वसल पैथो लैब की लापरवाही खुल कर सामने आयी है. जिस तरह लैब ने एक ही बच्ची की दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट दी है, इससे खून चढ़ाने पर बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी.
ताज्जुब यह है कि जब परिजनों ने इसकी शिकायत की तो लैब के लोग हाथापाई पर उतर गये. आरोप है कि उन्हें असलहा दिखाकर भाग दिया गया. थाने से भी परिजनों को राहत नहीं मिली. अब मामला एसएसपी के पास पहुंचा है. मामले की छानबीन की जा रही है.
कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर के रहने वाले विशाल कुमार की भतीजी महज 28 दिन की है. उसे खून की कमी है, उसका इलाज चल रहा है. करीब 15 दिन पहले डॉक्टर ने ब्लडग्रुप चेक कराने के लिए एडवाइज दिया था. इस पर विशाल उसे लेकर इनर्वसल पैथो लैब गया था.
वहां ब्लड सैंपल लिया गया . दो दिन बाद जो रिपोर्ट दी गयी उसमें ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव बताया गया. इधर बच्ची की हालत और बिगड़ गयी. ब्लड चढ़ाने की नौबत आ गयी. इस पर दो दिन पहले फिर से बच्ची का ब्लड ग्रुप चेक कराने के लिए डॉक्टर ने लिखा. फिर उसी लैब में परिजनाें ने ब्लड सैंपल दिया. लेकिन इस बार जो रिपोर्ट आयी उसमें ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव बताया गया. इस पर परिजनों ने आपत्ति व्यक्त की.
इसको लेकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि लैब ने अपनी गलती नहीं मानी उलटे मारपीट पर उतर आया. असलहा दिखाकर डराया गया और भाग दिया गया. इस पर वह थाने पहुंचे, वहां भी सुनवाई नहीं हुई. सोमवार को विशाल कुमार एसएसपी के पास पहुंचा और लिखित शिकायत की.
मंगलवार को विशाल को थाने बुलाया गया है.मामले की जानकारी अभी मुझे नहीं है. अगर मामला सही है और एक ही बच्ची की ब्लड जांच रिपोर्ट अगल-अलग आयी है तो यह गंभीर मामला है. आपसे मिली शिकायत पर इसकी छानबीन करा कर पैथोलॉजी लैब की जांच करायी जायेगी.
गिरिंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement