18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएम कनेक्शन की टोह लेगी पुलिस

पीएलएफआइ का सोनू देर रात पहुंचा पटना पटना : पटना में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले व मैप तैयार करने वाले सोनू की गिरफ्तारी के बाद कुछ खास राज उजागर होने के संकेत मिले हैं. फिलहाल पटना का कौन-सा व्यवसायिक प्रतिष्ठान और नेता पीएलएफआइ मेंबर के टारगेट पर थे, यह बिहार एटीएस ने सोनू […]

पीएलएफआइ का सोनू देर रात पहुंचा पटना
पटना : पटना में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले व मैप तैयार करने वाले सोनू की गिरफ्तारी के बाद कुछ खास राज उजागर होने के संकेत मिले हैं. फिलहाल पटना का कौन-सा व्यवसायिक प्रतिष्ठान और नेता पीएलएफआइ मेंबर के टारगेट पर थे, यह बिहार एटीएस ने सोनू से उगलवा लिया है.
हालांकि अभी पुलिस की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है. वहीं इस कड़ी में पूछताछ जारी है. इसके अलावा पटना पुलिस ने सोनू को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. सोमवार की देर रात सोनू को पटनालाया गया.
पटना में धमाके की साजिश तथा आइएम (इंडियन मुजाहिद्दीन) से कनेक्शन के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी. पटना से लेकर दिल्ली तक सीरियल ब्लास्ट की साजिश की जांच चल रही है.
रामकृष्णा नगर से बरामद बम की क्षमता, उसके बनाने के तरीके, टाइमर में इस्तेमाल होनेवाली घड़ी आदि तमाम बिंदुओं पर तहकीकात जारी है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सोनू से बहादुरपुर ब्लास्ट व खेमनीचक में मिले विस्फोटकों के बारे में जानकारी हासिल की जायेगी.
सोनू ने ब्लास्ट का जो मैप तैयार किया था. इसके लिए उसने मसौढ़ी और नालंदा में बैठकर रेकी की और नये लड़कों को जोड़ने का काम किया. उसकी सक्रियता जनवरी में शुरू हो गयी और इसकी शुरुआत मसौढ़ी से की. उसने कुछ लड़कों को प्रभाव में लिया और उन्हें सिमडेगा ले गया.
वहां पर दिनेश गोप से सबकी मुलाकात करायी. वहां से आने के बाद सोनू ने उन लड़कों को पीएलएफआइ का पर्चा दिया. लड़कों के माध्यम से पर्चे बंटवाये गये. मसौढ़ी के कुछ डॉक्टर और व्यवसायी को टारगेट किया गया था. इस दौरान दो लड़के पकड़े गये थे. हालांकि बाद में मामला पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया, लेकिन सोनू अपनी साजिश में लगा रहा.
पटना में बरामद बम शक्तिशाली : एनआइए
पटना में मिले बमों को एनआइए ने शक्तिशाली बताया था. बमों को विस्‍फोट कराने के बाद दिल्ली से आयी एनआइए टीम को उसकी मारक क्षमता का अहसास हुआ था. लॉज से मिले टाइमर, कनेक्टर और अन्य सामानों को देखने के बाद पुलिस महकमे में अंदर खाने यह शंका जाहिर की गयी थी कि पीएलएफआइ को किसी आंतकवादी संगठन से मदद मिल रही है. सोनू की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है. पुलिस उसके बारे में पूछताछ करेगी.
पीएलएफआइ के नेटवर्क भेदने की तैयारी
सोनू के जरिये पुलिस पीएलएफआइ के पूरे नेटवर्क को भेदना चाहती है. पटना में बड़ा धमाका कराने के लिए कौन-कौन लोग साजिश कर रहे हैं. अब तक की जो जानकारी पुलिस के हाथ लगी है, उसमें ज्यादातर सदस्य नालंदा, एकंसराय और मसौढ़ी के हैं. वे सब सोनू के साथ मिलकर इस खतरनाक काम में सहयोग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें