Advertisement
पांच दिनों में बिहार बोर्ड से लौट गये चार हजार छात्र
पटना : पिछले एक सप्ताह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक प्रभार में कोई काम नहीं हुआ है. हर दिन छात्र और अभिभावक अपना काम करवाने आते हैं, लेकिन समिति आने के बाद उन्हें कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने का पता चलता है. ऐसे में उन्हें लौट कर जाना पड़ रहा है. बोर्ड कर्मचारियों […]
पटना : पिछले एक सप्ताह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक प्रभार में कोई काम नहीं हुआ है. हर दिन छात्र और अभिभावक अपना काम करवाने आते हैं, लेकिन समिति आने के बाद उन्हें कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने का पता चलता है. ऐसे में उन्हें लौट कर जाना पड़ रहा है.
बोर्ड कर्मचारियों की मानें तो एक सितंबर से अब तक पांच दिन समिति कार्यालय छात्रों के लिए खुला तो रहा, लेकिन काम नहीं हो पाया. सारे काउंटर बंद हैं. अब तक चार हजार छात्र और अभिभावक समिति कार्यालय से लौट कर जा चुके हैं. इसके अलावा बोर्ड में रजिस्ट्रेशन का काम और कंपार्टमेंट परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से रूका हुआ है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर्मचारी संघ के अनुसार जब तक मांग नहीं मानी जायेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. संघ के उपाध्यक्ष कुदंन कुमार ने बताया कि अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक मांग नहीं मानी गयी है.
2006 के बाद कोई प्रोन्नति समिति में नहीं हुई है. वहीं कार्य समायोजन होने के बाद इंटर काउंसिल की तरह माध्यमिक कर्मचारियों को ग्रेड नहीं दिया गया है. वहीं कर्मचारी संघ सहायक सचिव, उपसचिव, संयुक्त सचिव, अपर सचिव पदों पर कर्मचारियों की प्रोन्नति के पहले वाले सिस्टम को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं.
आज पेंशन धारी कर्मचारी भी करेंगे विरोध : मंगलवार को समिति के पेंशनधारी कर्मचारी भी पेंशन नहीं दिये जाने के कारण अध्यक्ष व सचिव का घेराव करेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के महामंत्री रामसागर सिंह ने बताया कि हर माह की एक तारीख को पेंशन का भुगतान हो जाता था, लेकिन अध्यक्ष के पास इसकी सूचना देने के बाद भी अब तक पेंशन नहीं दी गयी है. आठ सौ कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं. अब मंगलवार को सारे पेंशनधारी कर्मचारी बोर्ड अध्यक्ष का घेराव करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement