मृतक के भाई पिंकू चौधरी ने बताया कि शनिवार को राजीव ने मछली बना कर खायी थी. सुबह में राजीव को तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उसकी पुत्री गुलाबी व पुत्र नीतीश व विकास को कै-दस्त होने पर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया़ जहां पर चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया़ अस्पताल लाते समय राजीव की हालत काफी चिंताजनक हो गयी थी़ मृतक के परिजनों ने पुरजा के लिए नर्स पर पांच रुपये लेने का आरोप लगाया.
साथ ही बाजार से दवा खरीद कर लाने की शिकायत की. अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डाॅ केके राय ने बताया कि राजीव को काफी चिंताजनक हालत में लाया गया था़ स्लाइन चढ़ाने के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ़ वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि पुरजा के लिए पांच रुपये लेनेवाली स्वास्थ्यकर्मी की जांच कर कारवाई की जायेगी़