23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से पिता की मौत, बच्चे पीड़त

दानापुर : मनेर के लोदीपुर बाजार में डायरिया से पीड़त एक ही परिवार के चार लोग इलाज के लिए रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान राजीव चौधरी (26 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसके छह वर्षीया पुत्री गुलाबी कुमारी, तीन वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व एक वर्षीय पुत्र विकास कुमार का इलाज […]

दानापुर : मनेर के लोदीपुर बाजार में डायरिया से पीड़त एक ही परिवार के चार लोग इलाज के लिए रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान राजीव चौधरी (26 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसके छह वर्षीया पुत्री गुलाबी कुमारी, तीन वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व एक वर्षीय पुत्र विकास कुमार का इलाज चल रहा है.

मृतक के भाई पिंकू चौधरी ने बताया कि शनिवार को राजीव ने मछली बना कर खायी थी. सुबह में राजीव को तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उसकी पुत्री गुलाबी व पुत्र नीतीश व विकास को कै-दस्त होने पर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया़ जहां पर चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया़ अस्पताल लाते समय राजीव की हालत काफी चिंताजनक हो गयी थी़ मृतक के परिजनों ने पुरजा के लिए नर्स पर पांच रुपये लेने का आरोप लगाया.

साथ ही बाजार से दवा खरीद कर लाने की शिकायत की. अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डाॅ केके राय ने बताया कि राजीव को काफी चिंताजनक हालत में लाया गया था़ स्लाइन चढ़ाने के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ़ वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि पुरजा के लिए पांच रुपये लेनेवाली स्वास्थ्यकर्मी की जांच कर कारवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें