Advertisement
ओआरओपी से विरोधियों की बोलती बंद: नंदकिशोर
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को 40 साल का सबसे बड़ा तोहफा दिया है.बिहार के मुख्यमंत्री इसे लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठा रहे थे, अब उन्हें भी पता चल गया होगा […]
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को 40 साल का सबसे बड़ा तोहफा दिया है.बिहार के मुख्यमंत्री इसे लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठा रहे थे, अब उन्हें भी पता चल गया होगा कि भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करने का इरादा भी रखती है. भाजपा की नीयत विकास और सिर्फ विकास है और इसे लेकर किसी को बेचैन होने की जरूरत नहीं है.
यादव ने कहा कि पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन को केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने चार दशकों से लटका रखा था, लेकिन पीएम ने सवा साल के भीतर इतने बड़े फैसले पर मुहर लगा दी.
श्री यादव ने कहा कि भाजपा तो अपना हर वादा पूरा करती जा रही है, लेकिन नीतीश कुमार अपने वादों का हिसाब आखिर कब देंगे. भाजपा ने बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा किया था, प्रधानमंत्री उसे पूरा कर चुके हैं. हमने बिहार में सरकार बनने पर समृद्घ और संपन्न बिहार का वादा किया है, हम इस रास्ते पर भी कदम बढ़ा चुके हैं. राज्य के 21 पिछड़े जिलों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 30 फीसदी तक की कर छूट की अधिसूचना जारी हो चुकी है.
बिहार में देश का सबसे पहला कौशल विश्वविद्यालय खोला जा रहा है, इससे राज्य के नौजवानों को अपना भविष्य संवारने का प्रशिक्षण और अवसर मिलेगा. भाजपा के वादों पर सवाल उठाने वाले नीतीश कुमार बिहार से किए अपने हर वादे पर नाकाम साबित हुए हैं.
पुराने वादों को भूलकर रोज नए-नए वादे कर रहे हैं. चुनाव से पहले गांव-गांव बिजली पहुंचाने के वादे से ही नहीं पीछे हट रहे हैं, बल्कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और कानूनराज कायम करने के उनके वादे भी खोखले साबित हो चुके हैं. सवा दो साल से विकास ठप है और जिन दलों के साथ इनका गंठबंधन है, उससे भविष्य में भी हालात में सुधार आने के आसार दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement