14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जयंती तक 38 पंचायतें होंगी स्वच्छ

पहल : राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत चुनिंदा पंचायतों में खुले में शौच पर होगी पाबंदी अब तक राज्य में विभिन्न पंचायतों के 12 गांव घोषित हो चुके हैं पूरी तरह स्वच्छ पटना : स्वच्छ भारत अभियान (एसबीए) का असर अब राज्य में भी दिखने लगा है. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच […]

पहल : राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत चुनिंदा पंचायतों में खुले में शौच पर होगी पाबंदी
अब तक राज्य में विभिन्न पंचायतों के 12 गांव घोषित हो चुके हैं पूरी तरह स्वच्छ
पटना : स्वच्छ भारत अभियान (एसबीए) का असर अब राज्य में भी दिखने लगा है. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच करने की आदत से छुटकारा दिलाने का अभियान तेजी से चल रहा है. 2 अक्टूबर तक राज्य के सभी 38 जिलों की कम-से-कम एक पंचायत को इस अभियान के तहत ओपन डीफिकेशन फ्री (ओडीएफ या खुले में शौच करने से मुक्त) घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
अब तक राज्य में विभिन्न जिलों में 12 गांवों को ओडीएफ के रूप में घोषित किया जा चुका है. इसके बाद अभियान चला कर सभी 534 प्रखंडों की एक-एक पंचायत को ओडीएफ के तहत शामिल किया जायेगा.
इस अभियान के तहत राज्य की सभी 8 हजार 534 पंचायतों और इनमें मौजूद प्रत्येक गांव को ओडीएफ करना है. इसके लिए शौचालयों के निर्माण करने का कार्य बेहद तेजी से चल रहा है.
सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में रोजाना औसतन एक हजार शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. आनेवाले समय में इसे बढ़ा कर रोजाना पांच हजार शौचालय किया जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त करने की कवायद तेजी से चल रही है. राज्य में करीब 8404 गांव ऐसे हैं, जिन्हें ओडीएफ के तहत लाना है.
सतत मॉनीटरिंग के लिए प्रभात फेरी : इस अभियान की मॉनीटरिंग के लिए डीएम की अध्यक्षता में ‘जिला जल एवं स्वच्छता समिति’ बनायी गयी है, जिसकी निरंतर बैठक की जाती है.
जिन गांव और पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है, वहां सतत मॉनीटरिंग के लिए स्वयं सहायत समूह, जीविका समेत अन्य समूह के लोगों को शामिल करके एक ‘जागरूकता समिति’ बनायी गयी है. इस समिति के लोग प्रत्येक दिन प्रभात फेरी करके लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए सजग बनाये रखने की बात बतायेंगे. इस समिति में शामिल लोगों को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
अब तक ओडीएफ बने ये गांव
राज्य में सबसे पहले खगड़िया जिले के घोघरी प्रखंड की रामपुर पंचायत को 10 अगस्त को पूरी तरह से ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. 15 अगस्त को गया जिले के शेरघाटी प्रखंड के दो गांव हरना और मंझौली तथा दरभंगा की बनौली ग्राम पंचायत खुले में शौच करने से मुक्त हुई.
इसके बाद 27 अगस्त को गोपालगंज जिले की जिगना जगरनाथ पंचायत समेत सात अन्य राजस्व या चिरागी गांव को ओडीएफ घोषित किया गया. सितंबर के अंत तक इस अभियान की समीक्षा की जायेगी. इस अभियान में पूर्णिया में मौजूद चुनापुर एयरपोर्ट बेस ने भी अपनी भागीदारी देने का फैसला किया है. इसने जिले की गोसाई ग्राम पंचायत को ओडीएफ करने का बीड़ा उठाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें