18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब तक खतरनाक उड़ान

बड़ा खतरा : पक्षी व बड़े पेड़ विमान की उड़ान में बाधक, अधिकारी मौन आनंद तिवारी पटना : रविवार को राजधानी के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी के टकराने के बाद भले ही एक बड़ा हादसा टल गया हो, लेकिन यह पहली घटना नहीं है. पटना एयरपोर्ट की गिनती खतरनाक एयरपोर्ट में होती […]

बड़ा खतरा : पक्षी व बड़े पेड़ विमान की उड़ान में बाधक, अधिकारी मौन
आनंद तिवारी
पटना : रविवार को राजधानी के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी के टकराने के बाद भले ही एक बड़ा हादसा टल गया हो, लेकिन यह पहली घटना नहीं है. पटना एयरपोर्ट की गिनती खतरनाक एयरपोर्ट में होती है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की आपत्ति के बाद भी न तो एयरपोर्ट के आसपास से लंबे पेड़ों की प्रॉपर व्यवस्था हो पायी है और न ही पक्षियों को भगाने की समुचित व्यवस्था. एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े आला अधिकारी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डिसेबल की ओर से नौ बार नोटिस भेजा जा चुका है.
रेगुलर सर्वे तक नहीं होता है
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एएआइ ने रेगुलर सर्वे कराने का आदेश दिया था. लेकिन, पिछले पांच महीनों से सर्वे नहीं हो रहे हैं. कोई दुर्घटना न हो इसके लिए एयरपोर्ट कर्मचारी पटाखों का सहारा लेते हैं, लेकिन आज कल वह भी बंद हो गया है.
गोल्फ क्लब भी है एक कारण
चिड़ियाखाना के बड़े व बेतरतीब पेड़ और सैकड़ों की संख्या में रनवे के अंदर धमा-चौकड़ी मचा रहे पक्षियों से विमानों के टेक ऑफ और लैडिंग में बाधा पहुंच रही है. साथ ही फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन से पूरब एयरपोर्ट की चहारदीवारी और रेलवे ट्रैक के पास मरे हुए जानवर फेंके जाते हैं. वहीं, गोल्फ क्लब के पास भी पार्टी के बाद खराब खाने को फेंका जाता है. इन्हें खाने के लिए यहां पक्षियों का हुजूम लगा रहता है. पटना गोल्फ क्लब में पार्टियों पर अंकुश लगाने के आदेश पर आज तक अमल नहीं हो पाया.
30 अगस्त, 2015
इंडिगो विमान के पंखे में एक पक्षी फंस गया. इससे इंजन में खराबी आ गयी और इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी.
16 अगस्त, 2014
180 यात्रियों को पटना से दिल्ली लेकर जा रहा इंडिगो फ्लाइट रनवे पर दौड़ लगाते समय एक पक्षी से टकरा गयी.
23 दिसंबर, 2014
कोलकाता के लिए उड़ान भर रही जेट एयरवेज विमान कौवा से टकरा गयी. इससे विमान के इंजन में खराबी आ गयी.
17 जुलाई, 2000
एक विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने के समय एक पेड़ से टकरा गया था. इस हादसे में 58 यात्रियों की मौत हुई थी.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए जेपी एयरपोर्ट प्रशासन काफी गंभीर है. गोल्फ क्लब व रेलवे स्टेशन के किनारे की गंदगी का जिम्मा एयरपोर्ट का नहीं है. पक्षी को भगाने के लिए हम लोग पटाखों का इस्तेमाल भी करते हैं. रही बात सर्वे की, तो वह समय-समय पर होते रहता है.
– राजेंद्र सिंह लहौरिया, डायरेक्टर जेपी एयरपोर्ट
हवाई जहाज से पक्षी टकराने की घटना संवेदनशील मामला है. इस मामले को लेकर बहुत जल्द एयरपोर्ट कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी. इस कमेटी में एयरपोर्ट से विमानों के संचालन में आ रही तमाम बाधाओं की समीक्षा कर उसे दूर करने के लिए समुचित निर्णय लिया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, एयरपोर्ट कमेटी सह प्रमंडलीय आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें