Advertisement
किसानों के डाटाबेस होंगे अपडेट: रजक
पटना : खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि अगले साल धान की खरीद के लिए किसानों के डाटाबेस को अपडेट किया जायेगा. इसकी अग्रिम तैयारी को लेकर सोमवार का आयोजन किया गया. बैठक में सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज […]
पटना : खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि अगले साल धान की खरीद के लिए किसानों के डाटाबेस को अपडेट किया जायेगा. इसकी अग्रिम तैयारी को लेकर सोमवार का आयोजन किया गया.
बैठक में सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार, राज्य खाद्य निगम के निदेशक अरविंद्र कुमार तथा निबंधक सहयोग समितियां अजय कुमार चौधरी ने पिछले साल धान खरीद के दौरान हुए किसानों की समस्याओं पर विमर्श किया गया. किसानों का पूर्व से तैयार डाटा बेस को पंचायत स्तरीय कमिटी से पुन: समीक्षा करा कराया जाये. पंचायतस्तरीय इस कमिटी में पैक्स अध्यक्ष, पंचायत के मुखिया, पैक्स चुनाव में द्वितीय स्थान पर रहे पराजित प्रत्याशी तथा सरपंच सदस्य के रूप में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि समिति वर्तमान डाटावेष को आम सभा में सार्वजनिक कर आपतियों को दूर करते हुए नये सिरे से इसका प्रकाशित करेगी. इसमें भूस्वामी का नाम, जमीन रकबा , जमीन की विवरणी , आच्छादन क्षेत्र, किसान का मोबाईल नंबर, बैक खाता संख्या, आएलएफएस कोर्ड आदि दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2014–15 में धान अधिप्राप्ति में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement