Advertisement
नदियों में उफान, नहरों में सुखाड़!
इन नहरों में नहीं मिल रहा गंडक, कोसी, सोन व गंगा का पानी पटना : बिहार में गंडक, कोसी, सोन और गंगा में उफान आया हुआ है. गंडक, कोसी और गंगा तो कई जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, पर इन नदियों से जुड़ी नहरों में सुखाड़ के हालात हैं. 11 […]
इन नहरों में नहीं मिल रहा गंडक, कोसी, सोन व गंगा का पानी
पटना : बिहार में गंडक, कोसी, सोन और गंगा में उफान आया हुआ है. गंडक, कोसी और गंगा तो कई जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, पर इन नदियों से जुड़ी नहरों में सुखाड़ के हालात हैं. 11 जिलों की नहरों में खरीफ सिंचाई के लिए 6,123 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होती है, पर किसानों को एक बूंद पानी भी नहीं मिल रहा. कहीं नहरें क्षतिग्रस्त है, तो कहीं नहरों का निर्माण कार्य चल रहा है.
कई नहरें तो बांध मरम्मत कार्य के कारण बंद कर दी गयी हैं. नहरों में सुखाड़ के कारण 11 जिलों के किसान प्राइवेट पंपों से खरीफ सिंचाई कर रहे हैं या बारिश के भरोसे हैं. गोपालगंज की दो नहरों में गंडक का पानी नहीं पहुंच रहा. दोनों नहरों की मरम्मत का कार्य चल रहा है. उसी तरह आरा और रोहतास की भोजपुर वितरणी के क्षतिग्रस्त रहने के कारण उसमें सोन का पानी नहीं छोड़ा जा रहा. मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, मधुबनी और दरभंगा की सात नहरों व वितरणियों में एक बूंद पानी नहीं पहुंच रहा. सातों नहरों का निर्माण कार्य होने के कारण इनमें पानी नहीं छोड़ा जा रहा. गंडक और गंगा का पानी भी वैशाली और मुजफ्फरपुर की तीन नहरों में नहीं पहुंच रहा. दोनों जिलों में गंडक और गंगा के तट पर बांध मरम्मत का काम जारी है. नहरों से अब रबी सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement