18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी जगह तय करें, हम बहस को तैयार

पटना : पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के 18 अगस्त को आरा में सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज में सड़कों की योजना को हवा-हवाई बताया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा घोषित एनएच सहित पुल-पुलिया के प्रोजेक्ट में 41 में 37 पुरानी व मात्र चार प्रोजेक्ट नया है. […]

पटना : पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के 18 अगस्त को आरा में सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज में सड़कों की योजना को हवा-हवाई बताया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा घोषित एनएच सहित पुल-पुलिया के प्रोजेक्ट में 41 में 37 पुरानी व मात्र चार प्रोजेक्ट नया है. 54 हजार 713 करोड़ के कुल रोड पैकेज में 47 हजार 553 करोड़ का प्रोजेक्ट पहले से चल रहा है. केवल 7160 करोड़ का प्रोजेक्ट नया है. उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चुनौती स्वीकारते हुए कहा कि वह जगह तय करें, हम बहस को तैयार हं.
37 प्रोजेक्ट की घोषणा 2007 से 2014 के बीच की गयी है. केंद्र सरकार के कारण उसका कार्यान्वयन नहीं हुआ है. अब उस प्रोजेक्ट को पीएम पैकेज में घोषित करने का काम किये हैं. मंत्री ने कहा कि पैकेज का मतलब नया होता है. कुछ विशेष होना चाहिए.
जनता के सामने ऐसी घोषणा की जाये जो विश्वसनीय हो. पीएम की इस घोषणा से उनकी विश्वसनीयता घटी है. आरा में जिस तरह पीएम घोषणा कर रहे थे उससे लग रहा था कि वे दाता हैं. बिहार याचक है. संघीय ढांचा होने के कारण राज्य पर कोई उपकार नहीं कर रहे थे. पुराने प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम बनने का सपना पाले हुए सुशील मोदी प्रवचन दे रहे हैं. यहां तक कि प्रोजेक्ट को लेकर चुनौती दी है. मंत्री ने कहा कि नितिन गडकरी व सुशील मोदी की चुनौती को वे स्वीकार करते हैं. वे जब चाहे, जहां चाहे बहस कराये.
सार्वजिनक बहस के लिए तैयार हैं. यह विशेष पैकेज नहीं, रीपैकेजिंग है. लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने जो वादे किये, वह पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जो किया, वह करके दिखाया. जो बोलते हैं वह करते हैं. दस साल में जितना विकास हुआ, उतना विकास आजादी के बाद राज्य में नहीं हुआ. दस साल का पलड़ा भारी है. उन्होंने कहा कि केंद्र के मंत्रियों को कोई काम नहीं रह गया है. सुबह आना, प्रेस काॅन्फ्रेंस करना व शाम में लौट जाना. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोबाइल मंत्री को कॉल ड्रॉप से छुटकारा नहीं मिल रहा है.
41 में चार प्रोजेक्ट नया : 41 रोड प्रोजेक्ट में मात्र चार नया है. नया प्रोजेक्ट में एनएच- 2सी पर पंडुका में सोन नदी में पुल का निर्माण, चौसा-रामगढ़-मोहिनया एनएच-2 का कनेक्शन एनएच-84 बक्सर के साथ, कोसी नदी में एनएच-106 पर फुलौत व बीहपुर के बीच पुल निर्माण व मुंगेर-मिर्चा चौकी एनएच-80 का फोर लेन निर्माण शामिल हैं. पुराने प्रोजेक्ट में पटना-बक्सर, बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेन, गोपालगंज-छपरा, पटना-डोभी, बिहारशरीफ-मोकामा, फोर लेन पटना रिंग रोड, एनएच-106 व 107,फतुहा-हरनौत-बाढ़, महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी में पुल का निर्माण, 12 रेल ओवर ब्रीज, मुंगेर पुल सहित 37 प्रोजेक्ट शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें