पटना़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ धोखा किया था और केजरीवाल ने भी अन्ना के साथ धोखा किया है. आने वाले विस चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद सबक सिखायेगी.
पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक उदय मांझी और पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह के भतीजे डा बलबीर कुमार सिंह के भाजपा में शामिल होने के मौके पर कहा कि नीतीश कुमार ने केजरीवाल के साथ अपनी विदाई का फेयरवेल समारोह भी आज कर लिया है. केजरीवाल को काला झंडा दिखाने के आरोप के बारे में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को इतनी फुरसत कहां है कि उनको काला झंडा दिखाये. मुजफ्फरपुर के कई स्कूलों में जदयू नेता के दबाव में शिक्षक बच्चों को नीतीश कुमार की जीवनी पढ़ा रहे हैं.
इसका विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से अविलंब कार्रवाई की मांग करती है. उन्होंने कहा कि बच्चों को इस तरह की शिक्षा देकर परिजनों को जदयू के पक्ष में वोट कराने का यह प्रयास है.
डा बलवीर और उदय मांझी भाजपा में शामिल
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व विधायक और महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय मांझी और पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह के भतीजा डा बलवीर कुमार सिंह भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर डा बलवीर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए ही भाजपा में शामिल हुए हैं. वहीं उदय मांझी ने कहा कि समय की मांग है कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा के उपाध्यक्ष संजय मयूख, विधायक संजय सिंह टाइगर, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह और अशोक भट्ट मौजूद थे.