पटना: गांधी मैदान में बकरीद की नमाज 16 अक्तूबर को अदा की जायेगी. इस दौरान नमाजियों को परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. मैदान में 14 अक्तूबर को रावण वध होना था, जो अब 13 अक्तूबर को ही होगा. इससे प्रशासन को एक दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है.
डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने निगम प्रशासन से कहा कि रावण वध का कार्यक्रम खत्म होते ही कर्मचारियों को गांधी मैदान की सफाई को लेकर प्रतिनियुक्त कर दें, ताकि समय रहते मैदान की सफाई हो जाये.
इस साल गांधी मैदान में बकरीद की नमाज बिस्कोमान भवन की ओर किया जायेगा. डीएम ने इसके लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बड़े घास को शीघ्र काटने का निर्देश दिया है. साथ ही सिविल सजर्न से नमाज के दौरान गांधी मैदान में चिकित्सा दल तैनात करने व सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है. पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखेंगे.