पटना : बिहार के नये राज्यपाल रामनाथ कोविंद 15 अगस्त को पटना आयेंगे. अगले दिन 16 अगस्त को उन्हें बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ दिलायी जायेगी. कैबिनेट सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त की शाम नवनियुक्त राज्यपाल श्री कोविंद पटना पहुंचेंगे. 16 अगस्त रविवार को दिन के 12 बजे उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी.
पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने रामनाथ कोविंद को बिहार का राज्यपाल नियुक्ति किया है.