Advertisement
कैंप लगा कर होगी उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति
पटना : राज्य में करीब 23 हजार पदों पर कैंप लगा कर उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग 17 अगस्त को पटना हाइकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा. विभाग अपने जवाब के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में लगा है. उधर, शिक्षा विभाग द्वारा आश्वासन मिलने के बाद गर्दनीबाग में धरने पर […]
पटना : राज्य में करीब 23 हजार पदों पर कैंप लगा कर उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग 17 अगस्त को पटना हाइकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा. विभाग अपने जवाब के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने में लगा है.
उधर, शिक्षा विभाग द्वारा आश्वासन मिलने के बाद गर्दनीबाग में धरने पर बैठे उर्दू-बांग्ला टीइटी पास अभ्यर्थियों ने भी आंदोलन स्थगित कर दिया है. शिक्षा विभाग उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पहले ही आवेदन ले चुकी है. इसके बाद हाइकोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाइकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बहाली प्रक्रिया आगे बढ़ायी गयी, लेकिन हाइकोर्ट ने फिर से इस पर रोक लगा दी.
हाइकोर्ट ने शिक्षा विभाग को अपना तर्क रखने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग सोमवार को अपना तर्क हाइकोर्ट में रखेगा. उर्दू शिक्षकों के लिए स्पेशल टीइटी का आयोजन किया गया था. इसके रिजल्ट में कई बार संशोधन कर प्रकाशित भी किया गया, लेकिन बहाली प्रक्रिया दो सालों से लटकी हुई है.
इधर, गुरुवार को ऑल इंडिया उर्दू-बांग्ला सफल टीइटी अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधिमंडल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिला. अधिकारियों ने बताया कि सरकार दो-तीन दिनों में अपनी बात कोर्ट में रख देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement