पटना :पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा तो विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है, जबकि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद मुद्दाविहीन हैं. मंगलवार को जनता दरबार के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का डीएनए टेस्ट तो पितृत्व जांच के लिए होता है. लेकिन, नीतीश कुमार अपने कार्यकर्ताओं का डीएनए टेस्ट किस कारण करवाना चाहते हैं, वहीं जाने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनैतिक डीएनए का टेस्ट तो जनता विधानसभा चुनाव में करेगी.
जेडीयू को उन्होंने जनता को धोखा व उल्लू बनावन पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद परिवार व नीतीश कुमार ‘मैं’ से आगे नहीं निकल पा रहे हैं. इन्हें महादलित से घृणा है इसलिए वे मुख्यमंत्री के लिए आवंटित एक अणो मार्ग व बिहार निवास के सूट में नहीं रहते हैं. उन्हें लगता है कि इसमें एक महादलित रहा तो वो अब कैसे रहेंगे. आरटीआइ के जरिये हम जानेंगे कि वो दिल्ली में कहां रहते हैं. मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के राजनैतिक डीएनए की जांच हो तो उसमें चारा घोटाला का अंश मिल जायेगा. राजनैतिक डीएनए की जांच जनता एक बार लोकसभा में कर चुकी है अब फिर विधानसभा में कर देगी. जदयू का सारा कार्यक्रम फेल हो चुका है. अब इनके पास सिर्फ टिकटार्थी बचे हैं कार्यकर्ता नहीं.
भागलपुर दंगा की रिपोर्ट पेश होने के बाद इनके किसी नेता में कुछ कहने की हिम्मत नहीं है. विकास का मुद्दा गायब है इसलिए जातीय जनगणना व डीएनए पर बोल रहे हैं. नरेंद्र मोदी व भाजपा से ये लोग घबरा रहे हैं, इसलिए अब लालू प्रसाद के साथ एक साथ मंच पर आ रहे हैं. भाजपा के लिए यह अच्छा है.
लालू नीतीश कुमार को कंधे पर लेकर चलें राहुल गांधी के साथ पोस्टर में नजर आये, यह सब भाजपा के लिए अच्छा है. इस मौके पर पर प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा व पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा भी थे.
किराये के बुद्धिजीवियों को बुला रहे हैं बिहार डायलॉग में
गांव-गांव में बतायेंगे वास्तविकता
पटना :युवा राजद ने मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया. जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में दिये गये धरना के माध्यम से जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी करने, नौजवानों को नौकरी देने, महंगाई को रोकने और महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली जैसे राज्यों में बिहारियों के साथ होनेवाले भेदभाव को रोकने की मांग की गयी. युवा राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पटना जिला और वैशाली जिला युवा राजद का धरना संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि युवा राजद द्वारा पहली बार आयोजित धरना को जनता का अपार समर्थन मिला. सभी जिला मुख्यालयों में राजद के वरीय नेताओं ने भी धरना में शिरकत की और उनका सहयोग मिला. तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर पार्टी के लोग अब गांव-गांव जायेंगे. ग्रामीणों को यह जानकारी नहीं है कि जातीय जनगणना का क्या महत्व है. युवा राष्ट्रीय जनता दल की पटना जिला इकाई द्वारा पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया. अध्यक्षता सतीश कुमार चंद्रवंशी ने की.
धरना समारोह का संचालन पटना महानगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने की. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि जातीय जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित होने से वंचित समाज के युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण की सीमा में वृद्घि होगी. सभा को संबोधित करनेवालों में प्रदेश प्रवक्ता रणविजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा, पटना जिला युवा राजद अध्यक्ष सतीश कुमार चंद्रवंशी एवं पटना महानगर युवा राजद अध्यक्ष मनीष गुप्ता प्रमुख थे. धरना को संबोधित करनेवालों में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव, इकबाल अहमद, विपुल यादव, दिनेश पासवान, शक्ति सिंह यादव, सत्येंद्र पासवान, देव किशुन ठाकुर, सुदय यादव, शेखर यादव, कुमार वल्लभ, जिगन मांझी, भाई सनोज यादव, क़ेडी़ यादव, पी़टी गजेंद्र, सरिता पासवान, सुरेश यादव, मुकेश चंद्रवंशी, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत यादव, अब्दुल बाकी सज्जन, प्रभात रंजन, नवनीत कुमार यादव, पप्पू यादव, चंदन चक्रवर्ती, विजेंद्र कुमार, अमिताभ ऋतुराज, निरंजन चंद्रवंशी, प्रदीप मेहता, डा रवि यादव, महताब आलम, टीपू सुलतान, श्रीकांत गुप्ता, राजू यादव, मंजू मांझी, मुन्नी मांझी, मुकेश मांझी, शकुंतला मांझी शामिल थे.