पटना : पटना-बक्सर फोर लेन के निर्माण काम के आरंभ का डेट बदल गया है. अब निर्माण काम का शुभारंभ 20 व 21 को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. पटना-बक्सर फोर लेन का निर्माण काम आरा व बक्सर से शुरू होगा. पटना-बक्सर फोर लेन का निर्माण तीन पैकेज में होना है.
पहले पैकेज में पटना से कोइलवर, दूसरे पैकेज में कोइलवर से भोजपुर व तीसरे पैकेज में भोजपुर से बक्सर तक फोर लेन बनना है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आरा में 20 को व 21 अगस्त को बक्सर में निर्माण काम शुरू होने का उद्घाटन करेंगे.