23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी राजनेताओं का भविष्य जनता तय करेगी, लालू अपवाद नहीं : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर एकाउंट ‘आस्क नीतीश’ पर शनिवार की देर शाम के बाद लोगों के सवालों के जवाब दिये. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी राजनेताओं का भविष्य बिहार की जनता तय करेगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इसके अपवाद नहीं हैं. […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर एकाउंट ‘आस्क नीतीश’ पर शनिवार की देर शाम के बाद लोगों के सवालों के जवाब दिये. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी राजनेताओं का भविष्य बिहार की जनता तय करेगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इसके अपवाद नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने माना कि अपराध मुक्त समाज संभव नहीं है, लेकिन बिहार में अपराध के आंकड़ों में गिरावट आयी है.
बिहार में शांति और सौहार्द का वातावरण बना है और वह कायम है. उन्होंने लिखा कि हम बिहार को सभी मानकों में देश का सर्व श्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं. यह सही नहीं है कि बिहार औद्योगिक राज्य नहीं है, लेकिन पिछले 10 साल में बिहार में औद्योगिक विकास दर 13.3 प्रतिशत रहा है. मुङो उम्मीद है कि बिहार में औद्योगिकीकरण तेज होगी. किसी राज्य के विकास के लिए केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार हो यह जरूरी नहीं है.
वह केंद्र से बिहार के हित में को-ऑपरेटिव, सकारात्मक संबंध की अपेक्षा करते हैं. मंडल भारती कृषि महाविद्यालय के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इसका काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जायेगा. सोलर पावर प्लांट के सवाल पर सीएम ने ट्वीट किया कि सभी प्रखंडों में 10 केवी का सोलर प्लांट लगाना है. इसकी व्यवस्था की जा रही है. बिहार में बढ़िया कोचिंग नहीं होने और यहां के छात्रों के कोटा जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पटना इंप्रूव किया है. कोचिंग हमारी शिक्षा प्रणाली का दुखद सच है.
बिहार में नये राज्यपाल की नियुक्ति पर ट्वीट किया कि जो लोग कॉपरेटिव फेडरलिज्म की बात करते हैं वे संविधान को भूल गये हैं. बिहार में नये राज्यपाल की नियुक्ति से पहले उस राज्य के मुख्यमंत्री को भी सूचना नहीं दी. यह अचरज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें