पटना : बिहार के नये राज्यपाल रामनाथ कोविंद की नियुक्ति के साथ ही विरोध शुरू हो गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नये राज्यपाल की नियुक्ति पर अपनी पहली प्रतिक्रया में कहा कि वह आरएसएस के आदमी हैं.
उन्होंने कहा कि यह गवर्नर दिल्ली से थोपा गया गवर्नर हैं. हमलोग अभी से ही इसका विरोध शुरू कर दिया है. आगे भी राज्यपाल का विरोध करते रहेंगे. इस बाबत वह दिल्ली से सवाल पूछेंगे कि आरएसएस का गवर्नर क्यों थोपा गया है.
हज भवन के बाहर शनिवार को एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से बातचीत में राजद प्रमुख ने कहा कि भागलपुर दंगा में आड़वाड़ी सहित भाजपावाले सभी लोगों का भी नाम था. जब उनके कार्यकाल में प्रेशर बनाया गया तो इन लोगों ने उसमें से अपना नाम कटवा लिया. दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में विरोध की घटना पर लालू प्रसाद ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे थे वे लोग पप्पू यादव और भाजपा के लोग थे.