18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल पर इंजन दौड़ा, अब ट्रेनों के दौड़ने का इंतजार

दीघा रेल पुल पर पहला इंजन ट्रायल पटना : दीघा रेल पुल का 18 साल का लंबा इंतजार अब खत्म होने को है. शनिवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई के बांद्रा स्टेशन से वीडियो लिंक के जरिये उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाले इस पुल पर ट्रायल इंजन चला कर औपचारिक […]

दीघा रेल पुल पर पहला इंजन ट्रायल
पटना : दीघा रेल पुल का 18 साल का लंबा इंतजार अब खत्म होने को है. शनिवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई के बांद्रा स्टेशन से वीडियो लिंक के जरिये उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़ने वाले इस पुल पर ट्रायल इंजन चला कर औपचारिक उद्घाटन किया.
पाटलिपुत्र जंकशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, राजीव प्रसाद रूडी, दानापुर विधायक आशा देवी, नितिन नवीन और विधायक विनय कुमार सिंह सहित तमाम रेल अधिकारी मौजूद रहे.
रेल मंत्री के आदेश पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने ट्रायल इंजन को हरी झंडी दिखा कर पुल और पाटलिपुत्र जंकशन दोनों का उद्घाटन किया. सभा को संबोधित करते हुए रेल राज्यमंत्री ने कहा कि बिहार में रेलवे का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार काफी प्रयासरत है.
देश के उपलब्धि बा इ दीघा का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रसाद रूडी ने स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपने भोजपुरी में भाषण देकर किया. उन्होंने कहा कि आज क दिन बिहार सहित पूरा भारत खातिर उपलब्धि क दिन बा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर 700 करोड़ रुपया ना देलन होत त इ पुल न तो बन पाइत और न हीं आज एकर उद्घाटन हो पाइत.
वहीं केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार का कई साल का सपना शनिवार को पूरा हुआ. एनडीए सरकार की देन है कि अब मुंगेर पुल से आनेवाले समय में भारी वाहन का आवागमन हो पायेगा, क्योंकि रेलवे की ओर से वहां भी एक पुल बनाया जायेगा.
इसी प्रकार विधायक आशा देवी ने गांव वाले लोगों की समस्या पर रेल राज्य मंत्री का ध्यान केंद्रित कराया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन, पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल, पूर्व जीएम मधुरेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा, सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक सहित जोन के आला अधिकारी मौजूद थे.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में खुला कैथ लैब
पटना : पटना जंकशन के करबिगहिया स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में कैथ लैब का उद्घाटन शनिवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किया. एम्स, पटना के निदेशक जीके सिंह ने कहा कि कैथ लैब एक्सरे पर आधारित इमेजिंग सिस्टम है.
इसका प्रयोग हृदय से निकलनेवाली एवं हृदय के अंदर समाप्त होनेवाली धमनियों तथा क्रोनेरी आर्टिरिज को देखने में किया जाता है. आज के दौर में 70 प्रतिशत हृदय की बीमारियों का इलाज कैथ लैब द्वारा किया जा रहा है.
रेल राज्यमंत्री ने हॉस्पीटल को एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, जीएम एके मित्तल, महबूब रब, एलएम झा, इसीआर के पूर्व जीएम मधुरेश कुमार आदि उपस्थित थे. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इस कैथ लैब के लगने से ट्रेन में सफर के दौरान ह्रदय रोग की शिकायत वाले यात्रियों के इलाज भी हो सकेगा.
नवाडीह कावाड़ रेल खंड का उद्घाटन
पटना. रेल राज्य मंत्री ने शनिवार को कोडरमा स्टेशन से नवाडीह कावाड़ रेल खंड का उद्घाटन किया. दोपहर 3.45 बजे उन्होंने 53.2 किमी नये रेल खंड व डेमू सेवा को हरी झंडी दिखायी.
सव्रे कार्य पूर्ण होने पर तीसरी लाइन शीघ्र: मंत्री
दानापुऱ मोकामा और बक्सर के बीच तीसरी अतिरिक्त रेल लाइन निर्माण का सव्रे का काम चल रहा है़ इसकी रिपोर्ट पर स्वीकृति दी जायेगी. मनोज सिन्हा ने मोकामा व बक्सर के बीच तीसरी अतिरिक्त रेल लाइन निर्माण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जल्द सव्रे रिपोर्ट के बाद ही हरी झंडी दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें