वर्ष 1977 में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई. उसे मात्र 57 सीटें मिलीं. जनता पार्टी को 214 सीटों पर जीत हासिल हुई. उसने 311 उम्मीदवार खड़े किये थे, जबकि कांग्रेस ने 286 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. कांग्रेस को 4101522 वोट मिले जो कुल वोटों का 23.58}था. वहीं जनता पार्टी को 7423101 वोट मिले जो कुल वोटों का 42.68} था.
इस विधानसभा चुनाव में 96 महिलाएं मैदान में उतरी थी. 13 महिलाएं ही जीतकर विधानसभा में पहुंच सकी थी. 74 महिलाओं की जमानत जब्त हो गयी थी. इस विधानसभा चुनाव में 61.49} पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वहीं 38.32 } महिला वोटरों ने भी वोट डाले थे. आजादी के बाद 1977 में पहलीबार गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी.