Advertisement
काउंटर पर हुआ हंगामा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर बुधवार की सुबह महिला रोगी के बेटा व सुरक्षा प्रहरी में हाथापाई व झड़प हो गयी. घटना को लेकर काउंटर पर हंगामा मच और अफरा-तफरी के बीच में कुछ देर के लिए कार्य भी बाधित हुआ. दरअसल विवाद उस समय बढ़ गया, जब सुबह […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर बुधवार की सुबह महिला रोगी के बेटा व सुरक्षा प्रहरी में हाथापाई व झड़प हो गयी. घटना को लेकर काउंटर पर हंगामा मच और अफरा-तफरी के बीच में कुछ देर के लिए कार्य भी बाधित हुआ. दरअसल विवाद उस समय बढ़ गया, जब सुबह आठ बजे केंद्रीय पंजीयन काउंटर के सातों काउंटरों पर पंजीयन का कार्य आरंभ हुआ.
इसी बीच में एक युवक अपनी मां को दिखाने के लिए बगैर लाइन के आगे बढ़ा और पुरजा बनाने के लिए कर्मियों को कहने लगा. इसके बाद लाइन में लगे लोगों ने जब विरोध किया, तो सुरक्षा प्रहरी ने युवक को हटा कर, लाइन में लगने को कहा, जिसका विरोध करते हुए युवक सुरक्षा प्रहरी से बहस करने लगा.
इसी विवाद में बात और बढ़ गयी और दोनों में हाथापाई हो गयी. इसी बीच अस्पताल और भी सुरक्षा प्रहरी आ गये और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इधर , युवक अपनी मां के साथ बगैर उपचार कराये लौट गया.
कार्य हुआ बाधित, अफरा-तफरी
काउंटर पर हुए हंगामा व अफरा-तफरी के माहौल के बीच लगभग आधा घंटा तक पंजीयन का काम बाधित हुआ. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि पंजीयन कार्य बाधित नहीं हुआ.
अधीक्षक के अनुसार दोनों में कहासुनी हुई थी. इधर, सिक्युरिटी अफसर हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि तैनात गार्ड द्वारा लाइन में लगवा कर इलाज का पुरजा बनाया जाता है. इसी में कुछ लोग चाहते हैं कि बगैर लाइन में लगे सीधे पुरजा बनवाना. इसी को रोकने पर युवक ने हंगामा किया. मारपीट की घटना से उन्होंने भी इनकार किया.
सात काउंटर हैं
केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर सात काउंटर हैं. इनमें दो महिला व दो पुरुष के लिए, एक कर्मचारियों व भरती लोगों के लिए, एक पुराने रोगियों के लिए और एक नि:शक्त व वरिष्ठ नागरिकों का काउंटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement