एक दर्जन नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने घंटा भर किसान दंपती को बंधक बना कर पीटा
पचास हजार के गहने व हजारों नकदी लूट फायरिंग करते फरार
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाने के महुली हॉल्ट के पास शुक्रवार की रात एक दर्जन हथियाबंद डकैतों ने किसान कमलेश सिंह के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया . नकाबपोश डकैतों ने किसान दंपती को घंटों बंधक बना कर जम कर लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने कमलेश और उनकी पत्नी निर्मला देवी की पिटाई भी की.
करीब पचास हजार के जेवरात व पांच हजार नकदी लूट कर डकैतों का दल ग्रामीणों को जुटता देख कर फायरिंग करते हुए अंधेरे में फरार हो गये. डकैतों को देख कर किसान कमलेश सिंह के बड़े बेटे मनीष ने मोबाइल से ग्रामीणों को अपने घर में डकैती की सूचना दे दी थी, जिसके बाद ग्रामीण वहां जुटने लगे थे . घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी .
मनीष ने बताया कि शुक्र वार की देर रात करीब एक से दो बजे के बीच भूसा घर में रखी सीढ़ी के सहारे दर्जन भर डकैत अंदर दाखिल हो गये. छत के रास्ते घर में घुसे सभी डकैतों का चेहरा नकाब से ढंका हुआ था. इनमें चार- पांच डकैतों ने हथियार के बल पर उसके पिता कमलेश सिंह और मां निर्मला देवी को कब्जे में कर लिया. चार कमरेवाले मकान में दो- दो कमरे के दो फ्लैट हैं.
एक फ्लैट में किसान के बेटे मनीष और अनिश की पत्नी जूली और ज्योति सो रहे थे. दूसरे फ्लैटमें डकैतों ने कब्जा कर लिया था. डकैतों ने मकान मालिक कमलेश और उनकी पत्नी को पिस्तौल के बट और डंडे से मार कर जख्मी कर दिया. डकैत करीब पचास हजार के सोने -चांदी के जेवरात व घर में रखे पांच हजार रुपये लूट लिये. कमलेश के मुताबिक डकैत बार -बार पिटाई करते और गहने व रुपये के बारे में पूछते.
इसी बीच दूसरे फ्लैट में रह रहे उसके बेटे मनीष की नींद खुली और उसने ग्रामीणों को कॉल कर डकैती की सूचना दी. ग्रामीणों को जुटता देख कर डकैतों का दल पिछवाड़े के रास्ते से फायरिंग करते हुए फरार हो गया. परसा बाजार थानेदार ने बताया कि दस हजार से कम ही राशि अपराधियों के हाथ लगी है. पुलिस छापेमारी कर रही है.