18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ घंटे अस्पताल में पड़ा रहा शव, रोती रही बेटी

दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की अहले सुबह महिला की मौत हो गयी़ मृतका की पहचान झोला से बरामद आधार कार्ड से पटना संपतचक के कुम्हरार के ग्वाला टोला महावीर मंदिर बीएच कॉलोनी निवासी दीनानाथ साव की 30 वर्षीया पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गयी. मृतका की पांच वर्षीया […]

दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की अहले सुबह महिला की मौत हो गयी़ मृतका की पहचान झोला से बरामद आधार कार्ड से पटना संपतचक के कुम्हरार के ग्वाला टोला महावीर मंदिर बीएच कॉलोनी निवासी दीनानाथ साव की 30 वर्षीया पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गयी.
मृतका की पांच वर्षीया पुत्री रोशनी रोते हुए कह रही थी कि मेरी मां मर गयी. नौ घंटों से अस्पताल के बेड पर उसका शव लावारिस हालत में पड़ा रहा. अस्पताल प्रशासन व पुलिस शव को अंतिम संस्कार करने के बजाय अपना पल्ला झाड़ लिया . अस्पताल के कर्मी ने बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे दानापुर पुलिस ने मैनपुरा में सड़क किनारे अचेत पड़ी महिला को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल में भरती करा कर चली गयी़
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी डय़ूटी में तैनात चिकित्सक अविनाश कुमार ने रात भर महिला का उपचार किया था़ बाजार से जरूरतमंद दवा भी मंगा कर उपचार किया गया
डॉ गुप्ता ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पौने आठ बजे महिला की मौत हो गयी़ इसकी सूचना साढ़े नौ बजे दानापुर पुलिस को दी गयी़ इसके बाद भी पुलिस अभी तक नहीं आयी. मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है़
उन्होंने बताया कि मृतका की पुत्री को नर्स के पास रखा गया है़ वहीं थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों को पीआरआइ के माध्यम से सूचना भेज दिया गया है़ परिजनों के आने के बाद शव को उसके हवाले कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें