21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, बिहार में परिवर्तन ही रथयात्रा का उद्देश्य

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में दल के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय व रथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में परिवर्तन ही रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने रथयात्र से समाज के सभी तबकों को जोड़ने को कहा. उन्होंने […]

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में दल के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय व रथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में परिवर्तन ही रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य है.

उन्होंने रथयात्र से समाज के सभी तबकों को जोड़ने को कहा. उन्होंने कहा कि रथ यात्र के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को प्रचारित और प्रसारित करना है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रथ यात्र के जरिये हम न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी जायेंगे.

पार्टी के संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी ने कहा कि नयी तकनीक से लैस रथ से ऑडियो-वीडियो का भी प्रसारण कार्यक्रम होगा ताकि आम जनता पार्टी के रचनात्मक विचारों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अब किये गये कार्यों से अवगत हो सके. इस बैठक के बाद क्षेत्रवार पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक हुई. इस अवसर पर केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, सांसद सुशील सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, डा. उषा विद्यार्थी, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार सिंह, झारखंड के संगठन महामंत्री राजेंद्र जी, प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा, डा. सूरजनन्दन कुशवाहा, डा. संजय मयूख, डा. संजीव चौरसिया, झारखंड के विधायक अनंत ओझा, संगठन सह मंत्री शिवनारायण जी, सह प्रभारी पवन शर्मा और सीआर पाटील भी उपस्थित थे.
हर हाल में जीतेंगे जंग : नंदकिशोर
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधान सभा चुनाव किसी युद्घ से कम नहीं इसलिए इस जंग को हर हालत में जीतना है. उन्होंने कहा चुनाव रूपी युद्घ में दुश्मन को छोटा नहीं समझना है और इस चुनाव में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लेना है. माहौल बिल्कुल अनुकूल है. इसलिए इसका भरपूर लाभ पार्टी के कार्यकर्ता उठाएं. परिवर्तन रथयात्र की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रभारियों को कहा कि कार्यकर्ताओं को क्षमता के अनुसार काम बांटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें