सुगौली (पू चं): थाना क्षेत्र की मुसवा मलाह टोली में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में जमादार जीतवाहन शर्मा का सिर फूट गया.
उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना शुक्र वार सुबह की है. इधर, सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा दल-बल के साथ मुसवा मलाह टोली पहुंचे. मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. घायल जमादार के बयान पर 30 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना के बाद ग्रामीण गांव छोड़ फरार हैं. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, गांव की ही लड़की का अपहरण हुआ था. उसके परिजनों ने ग्रामीण अमरेंद्र सहनी, ऋ षि सहनी, कृष्णा सहनी, चंद्रदीपक सहनी सहित अन्य के विरु द्ध अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. लड़की को बरामद कर लिया गया. इधर, नौ दिन पहले लड़की फिर गायब हो गयी. उसकी दोबारा बरामदगी पर पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराया.