दानापुर: सिपाही बहाली में फर्जी हस्ताक्षर कर बहाल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है़ अब तक छह चयनित अभ्यर्थियों को जालसाजी के मामले में पुलिस अकादमी ने पकड़ कर पुलिस क हवाले किया है़ रूपसपुर थाना क्षेत्र के आइएएस कॉलोनी के श्री सांईं तारा कॉम्प्लेक्स स्थित पुलिस अकादमी कार्यालय में मंगलवार को दोपहर में सिपाही नियुक्तिपत्र लेने आये तीन चयनित अभ्यर्थियों मंटू, सूरज व रंजीत को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.
इस संबंध में पुलिस अकादमी के दारोगा संतोष कुमार दुबे ने मंटू, रंजीत व सूरज पर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कराया है़.
दर्ज प्राथमिकी में दारोगा संतोष ने बताया है कि केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार द्वारा सिपाही पद पर बहाली की गयी थी़ मंगलवार को नियुक्तिपत्र लेने आये चयनित अभ्यर्थियों मंटू, रंजीत व सूरज के हस्ताक्षर की जांच-पड़ताल की गयी, तो हस्ताक्षर व दाएं अंगूठे का निशान भी जाली पाया गया.
साथ ही आवेदनपत्र पर फोटो भी नहीं था़ इसके बाद तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया़ थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गया के खिंजर सराय थाने के पचरूखी निवासी स्व अयोध्या पासवान के पुत्र मंटू कुमार, भागलपुर के कहलगांव थाने रानीपुर निवासी अधिकलाल यादव के पुत्र सूरज कुमार व अरवल के करपी थाने के सीसो बिगहा निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र रंजीत कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया़ उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़ा करनेवाले गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है़. इससे पूर्व सिपाही बहाली में फर्जी हस्ताक्षर पर बहाल होने आये संतोष कुमार, सरोज पासवान व अवनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था़.