पटना: दुर्गा पूजा को लेकर बदली यातायात व्यवस्था अभी पूर्णत: लागू नहीं हो पायी है. जहां-जहां भीड़ है, वहां-वहां व्यवस्था लागू कर दी गयी है. सामान्य यातायात वाली जगहों पर व्यवस्था लागू नहीं हुई है.
11 अक्तूबर (सप्तमी) से यह व्यवस्था पूरी तरह लागू हो जायेगी. हालांकि यह व्यवस्था बुधवार की संध्या पांच बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए होनी थी. इसके लिए निर्देश भी जारी हुआ था. अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से गांधी चौराहा तक छोटे वाहनों को दोनों ओर से आने-जाने दिया जा रहा है. नाला रोड में प्रेमचंद गोलंबर से स्टेडियम व दिनकर गोलंबर की ओर वाहनों को जाने दिया जा रहा था. पुराना बाइपास में छोटे वाहनों के लिए दो तरफा आवागमन चालू है.
भट्टाचार्या मोड़ से डाकबंगला तक के रास्ते को अभी ‘वन वे’ नहीं किया गया है. डाकबंगला से कोतवाली मार्ग पर दोनों ओर से आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाना था, लेकिन स्थिति सामान्य रहने के कारण यह व्यवस्था लागू नहीं हुई. फ्रेजर रोड में दोनों तरफ वाहनों का आवागमन जारी है. यातायात डीएसपी तृतीय नरेश मोहन झा ने बताया कि व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हुई है. जहां-जहां यातायात सामान्य है, वहां पूर्व की तरह परिचालन हो रहा है.
सप्तमी से यह व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू कर दी जायेगी. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.