17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा शुरू

पटना: राज्य में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गयी है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन गोलंबर के पास हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज अस्पताल व सदर अस्पतालों के लिए रवाना किया. इन एंबुलेंस में इसीजी मशीन, वेंटिलेटर, एइडी डेफिब सहित ऑक्सीजन व आवश्यक दवा की व्यवस्था रहेगी. […]

पटना: राज्य में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गयी है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन गोलंबर के पास हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज अस्पताल व सदर अस्पतालों के लिए रवाना किया.

इन एंबुलेंस में इसीजी मशीन, वेंटिलेटर, एइडी डेफिब सहित ऑक्सीजन व आवश्यक दवा की व्यवस्था रहेगी. दूर दराज के जिलों से गंभीर व हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को आइजीआइएमएस व आइजीआइसी पटना लाने के लिए इस एंबुलेंस का उपयोग किया जा सकेगा. राज्य के प्रत्येक सदर अस्पताल व सभी छह मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को एक-एक एंबुलेंस दिया गया है. गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों व दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटना स्थल से सरकारी स्वास्थ्य संस्थान तक प्रथम परिवहन के लिए निशुल्क सुविधा मिलेगी. अन्य श्रेणी के मरीजों के लिए 12 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से शुल्क देना होगा.

इस सेवा के लिए टॉल फ्री नंबर 1099 पर डायल करना होगा. इस नंबर पर संपर्क करने पर शव वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लगभग 23 लाख रुपये प्रति एंबुलेंस की दर से एंबुलेंस खरीद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस का संचालन होगा. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, स्वास्थ्य सचिव व राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सहित वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें